भीलवाड़ा. पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर दो दिवसीय दौरे पर अपने पैतृक गांव भीलवाड़ा जिले के बदनौर पहुंचे हैं. उन्होंने आज दौरे के दूसरे दिन जल महल में जिले के राजनेताओं से मुलाकात की है. लोगों की समस्या सुनकर प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले के बदनौर कस्बे में पहुंचे.
वी पी सिंह बदनौर शुक्रवार शाम हेलीकॉप्टर से बदनोर पहुंचे, जहां हैलीपैड पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, आसीन्द उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की. वहां से राज्यपाल बदनौर कस्बे में स्थित जल महल पहुंचे, जहा आज दौरे के दूसरे दिन भीलवाड़ा जिले के राजनेता और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर 26 अक्टूबर को होगी अहम बैठक, शिक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद
राज्यपाल बदनौर ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्या सुनकर प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए हैं. पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर का प्रतिवर्ष नवरात्रि के मौके पर वह अपने पैतृक गांव आते हैं और वहां उनके गढ़ में स्थित माता रानी की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. साथ ही वे क्षेत्रवासियों से मुलाकात करते हैं. आज नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी के मौके पर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की है.