ETV Bharat / city

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला: भीलवाड़ा में प्रदर्शन...शहर काजी बोले- मांग पूरी नहीं हुई तो होगा जेल भरो आंदोलन - Rajasthan hindi news

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले (Controversial remarks on Paigambar Mohammad) ने तूल पकड़ लिया है. भीलवाड़ा में शुक्रवार को सूचना केंद्र चौराहे पर जुम्मे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. शहर काजी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो जेल भरो आंदोलन होगा.

protest in Bhilwara
जोधपुर में प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 1:06 AM IST

भीलवाड़ा. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला (Controversial remarks on Paigambar Mohammad) अब तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर भीलवाड़ा शहर समेत जिले भर में प्रदर्शन किया गया. शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर जुम्मे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. जिले के मांडलगढ़ आसींद बिगोद शाहपुरा कोटडी हमीरगढ़ बदनोर में भी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए. यह विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ किया गया जिन्होंने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी.

शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी और जामा मस्जिद भीलवाड़ा के मौलाना हफीजुर्रहमान रिजवी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल को गिरफ्तार कर मुकदमा चलाने की मांग की गई. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस महकमा और जिला प्रशासन ने भी पुख्ता बंदोबस्त किए हुए थेजिसके चलते शहर के सूचना केंद्र चौराहे को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया. प्रदर्शन के दौरान ड्रोन से भी वीडियोग्राफी की गई. मुस्लिम समाज के इस प्रदर्शन को देखते हुए दोपहर में सूचना केंद्र के आस-पास के व्यापारियों ने दुकानों को भी बंद रखा.

शहर काजी का बयान

पढ़ें. नूपुर शर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर, सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने का आरोप

शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी ने कहा कि भाजपा ने नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ केवल पार्टी के स्तर पर ही कार्रवाई की है लेकिन सरकार की ओर से दोनों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है जबकि देशभर में दोनों के खिलाफ कईं एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. ऐसे में हमने प्रदर्शन कर मांग की है कि दोनों को गिरफ्तार किया जाए और सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय में मुस्लिम समुदाय की ओर से मुल्क में जेल भरो आंदोलन किए जाएंगे.

सुजानगढ़ में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में सुजानगढ़ में मुस्लिम समुदाय ने राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जुम्मे की नमाज के बाद रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा और नवीन जिन्दल की ओर से मुस्लिम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जुम्मे की नमाज के बाद ईदगाह मस्जिद से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग रवाना होकर उपखण्ड कार्यालय पंहूचे और उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

भीलवाड़ा. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला (Controversial remarks on Paigambar Mohammad) अब तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर भीलवाड़ा शहर समेत जिले भर में प्रदर्शन किया गया. शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर जुम्मे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. जिले के मांडलगढ़ आसींद बिगोद शाहपुरा कोटडी हमीरगढ़ बदनोर में भी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए. यह विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ किया गया जिन्होंने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी.

शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी और जामा मस्जिद भीलवाड़ा के मौलाना हफीजुर्रहमान रिजवी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल को गिरफ्तार कर मुकदमा चलाने की मांग की गई. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस महकमा और जिला प्रशासन ने भी पुख्ता बंदोबस्त किए हुए थेजिसके चलते शहर के सूचना केंद्र चौराहे को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया. प्रदर्शन के दौरान ड्रोन से भी वीडियोग्राफी की गई. मुस्लिम समाज के इस प्रदर्शन को देखते हुए दोपहर में सूचना केंद्र के आस-पास के व्यापारियों ने दुकानों को भी बंद रखा.

शहर काजी का बयान

पढ़ें. नूपुर शर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर, सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने का आरोप

शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी ने कहा कि भाजपा ने नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ केवल पार्टी के स्तर पर ही कार्रवाई की है लेकिन सरकार की ओर से दोनों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है जबकि देशभर में दोनों के खिलाफ कईं एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. ऐसे में हमने प्रदर्शन कर मांग की है कि दोनों को गिरफ्तार किया जाए और सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय में मुस्लिम समुदाय की ओर से मुल्क में जेल भरो आंदोलन किए जाएंगे.

सुजानगढ़ में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में सुजानगढ़ में मुस्लिम समुदाय ने राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जुम्मे की नमाज के बाद रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा और नवीन जिन्दल की ओर से मुस्लिम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जुम्मे की नमाज के बाद ईदगाह मस्जिद से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग रवाना होकर उपखण्ड कार्यालय पंहूचे और उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

Last Updated : Jun 11, 2022, 1:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.