भीलवाड़ा. जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा जांच करने के लिए राजमाता विजया राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच के लिए 4 मशीनें लगी हैं, जिनसे रोजाना करीब 800 से 1200 कोरोना जांच की जा रही है. वहीं, अब कोरोना जांच क्षमता 3 हजार प्रतिदिन करने की कोशिश की जा रही है, जिससे कि अधिक से अधिक कोरोना जांच रिपोर्ट समय पर प्राप्त हो सके और भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके. बता दें कि मेडिकल कॉलेज में अब तक 84,264 कोरोना जांच की जा चुकी है.
पढ़ें:भीलवाड़ा में भयानक रूप ले रहा कोरोना, 38 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के पार
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा ने कहा कि कोरोना जांच के लिए यहां 4 आरटीपीसी मशीनें लगाई गई हैं. यहां रोजाना जांच के लिए 700 से 800 सैंपल आ रहे हैं. यहां जांच के लिए भीलवाड़ा के साथ ही चित्तौड़गढ़, धौलपुर और अजमेर के सैंपल आए हैं. अब तक भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज में 84,264 जांच हुई है. इनमें से 78,158 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव और 3,141 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पढ़ें: भीलवाड़ा डिवीजन के 113 बांधों में से आधे से ज्यादा बांध अब भी पानी के इंतजार में...जानें क्यों
डॉ. शलभ शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अब हम सैंपल जांच की क्षमता बढ़ाते हुए इसे 3 हजार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. वही, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में 29 वेंटिलेटर भी सरकार द्वारा प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 19 यहां पर लगाए जा चुके हैं और 10 का इंस्टॉलेशन जल्द ही किया जाएगा. यहां पर 129 बेड पर ऑक्सीजन पाइप की सुविधा है और 112 बेडों पर ऑक्सीजन लगाने के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं.