भीलवाड़ा. कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में जिला परिषद की बोर्ड बैठक संपन्न हुई. बैठक में राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jat in Bhilwara Zila Parishad board Meeting) भी पहुंचे. इस दौरान बिजली की समस्या पर चर्चा के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में कई बार बिजली गुल हो गई. इस पर कई सदस्यों ने चुटकी ली.
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में बिजली का मुद्दा जोर-शोर से उठा. जिला परिषद सदस्यों ने गांव में ट्रांसफार्मर जलने और चोरी होने के कई दिन बाद तक नहीं बदले जाने का मुद्दा उठाया. वहीं किसानों को पूरी बिजली नहीं मिलने का भी जनप्रतिनिधियों ने अफसरों को घेरा. राजस्व मंत्री ने निगम के अधिकारियों को किसानों को थ्री फेज बिजली 6 घंटे देने के निर्देश दिए. विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने शहर की 33 निजी कॉलोनियों में पेयजल व्यवस्था करने की मांग रखी.
कृषि कनेक्शन की वरीयता सूची होगी ऑनलाइन- बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने कृषि कनेक्शन की वरीयता को दरकिनार कर बिजली कनेक्शन देने का मुद्दा भी उठाया. सदस्यों ने मांग की कि कृषि कनेक्शन की वरीयता सूची को भी ऑनलाइन किया जाना चाहिए. इस पर जिला कलेक्टर ने बिजली निगम के एसई एसके उपाध्याय को 28 फरवरी तक वरीयता सूची ऑनलाइन करने के निर्देश दिए.
मीटिंग के दौरान कहीं बाहर बिजली गुल-मीटिंग के दौरान जब बिजली पर चर्चा चल रही थी, तभी कई बार बिजली गुल हो गई. इस पर सदस्यों ने चुटकी लेते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट में ही बिजली लाइट बंद है, तो गांव में क्या हाल होगा. सदस्यों ने यह भी कहा कि कम से कम आज मीटिंग के दौरान तो लाइट बंद नहीं होनी चाहिए. मीटिंग के दौरान जिले के आसींद से प्रधान सीता देवी खटीक के साथ उनके पति उदय लाल भी पहुंचे.