भीलवाड़ा. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग सतर्क हो गया है. जहां जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इश दौरान इन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए जिले में जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, साथ ही जो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.
पिछले एक माह में 8500 मास्क नहीं पहनने वाले , 8500 सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के चालान बनाए गए हैं. अब तक कुल 19 हजार लोगों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. साथ ही कुछ व्यापारी और दुकानदार नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
पढ़ेंः अलवर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 6338, जिले में 1507 एक्टिव केस
वही तंबाकू वाले के खिलाफ 4000 रूपये और सार्वजनिक स्थल पर थुकने वाले के 3200 रूपये का चालान किया गया है. ऐसे में एसपी ने कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करना चाहती हूं कि कोरोना एक भयंकर महामारी है, इसको लाइटली नहीं लें. जो भी केंद्र और राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है, उनकी पालना करें. साथ ही आवश्यक और जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले.