भीलवाड़ा. शहर के बापू नगर में कुछ दिन पहले हुए फायरिंग के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने पूर्व पार्षद पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से फायरिंग के दौरान उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी बरामद की है. वहीं पुलिस आरोपियों से हथियार बरामदगी के प्रयास कर रही है. दोनों आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते पूर्व पार्षद के ऊपर फायरिंग की थी.
प्रताप नगर थाना प्रभारी भजन लाल ने बताया कि, 18 जून को बापू नगर में रहने वाले पूर्व पार्षद महेंद्र घबरानी के ऊपर गोली चलाई गई थी. परिवादी पूर्व पार्षद महेंद्र ने मुकदमा दर्ज करवाया था. इस पर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने में मामले में कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी शास्त्रीनगर निवासी महेश राव के साथ ही परवेश पारीक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जो फायरिंग के दौरान इस्तेमाल की गई थी. वहीं पुलिस अब इनसे हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है.
ये पढ़ें: नागौर में पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग
बता दें कि, 18 जून को दोपहर बापू नगर में रहने वाले पूर्व पार्षद महेंद्र घबरानी को घर के बाहर से दोनों आरोपियों ने आवाज लगाई. इस पर वह जब बाहर निकल कर आए तो सामने महेश राव खड़ा था. उसने पूर्व पार्षद को देखते ही पिस्टल से फायरिंग कर दी. इस पर पूर्व पार्षद नीचे झुक कर अपनी जान बचा ली. वहीं इसी दौरान बुलेट पर बैठा एक अन्य आरोपी भी हमलावर के साथ था. उसके बाद मुख्य आरोपी महेश राव ने भागते भागते उन पर दो-तीन बार और फायरिंग की और उसके बाद दोनों आरोपी से वहां से भाग गए.