भीलवाड़ा. राजस्थान में पेट्रोल डीजल के दाम (petrol price in rajasthan) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कई जिलों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच चुके हैं. अब इस लीग में भीलवाड़ा भी शामिल हो गया है. भीलवाड़ा में पेट्रोल के दाम (petrol price in bhilwara) 9 जून को 102.39 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही इस बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है. जनता राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार से राहत देने की मांग कर रही है. लोगों का कहना है कि एक तरफ लॉकडाउन ने उनकी कमर तोड़ दी है. दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दाम ने उन्हें बेबस बना दिया है.
भीलवाड़ा में पेट्रोल 100 के पार
ईटीवी भारत पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंचने पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने पहुंचा. इस दौरान कई वाहन चालकों का दर्द झलक गया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में पहले से ही काम-धंधा मंदा चल रहा है. ऊपर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी उनके लिए मुसीबत का सबब बन गई है. उनका बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है. पेट्रोल भरवाने आए एक कार चालक ने कहा कि उसने 1000 रुपये का पेट्रोल भरवाया है, जिसमें 10 लीटर पेट्रोल भी नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अब अपना पर्सनल वाहन लेकर निकलने से पहले सोचना पड़ता है.
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि पेट्रोल डीजल भरवाने आने वाले लोगों की संख्या में भी कुछ कमी आई है. लॉकडाउन में लगातार दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ गया है. भीलवाड़ा में डीजल के दाम (diesel price in bhilwara) 95.61 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. अगर इसी तरह बढ़ोतरी होती रही तो जल्द ही डीजल भी शतकवीर हो जाएगा. लोगों का कहना है कि राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार को पेट्रोल डीजल पर वैट कम करना चाहिए.