भीलवाड़ा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के साथ शुरू हुई. दूसरे दिन भी अजब-गजब नजारे देखने को मिले. किसी को हाफ आस्तीन शर्ट नहीं होने पर बनियान में परीक्षा दिलवाई गई, तो किसी को अर्द्धनग्न अवस्था में प्रवेश दिया गया. इसके साथ ही अभ्यर्थियों के हाथ में बंधे धागे काटे गए. नया मास्क देखकर ही प्रवेश दिया गया.
पढ़ें: भरतपुर : पटवारी परीक्षा देकर करौली लौट रहे अभ्यर्थियों से भरी बस पलटी, एक छात्रा की मौत..50 घायल
शहर में 35 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक चरण में 11 हजार 304 में से 7 हजार 610 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा केंद्र पर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही उन्हे परीक्षा केंद्र में प्रवेश गया.
सेठ मुरलीधर मानसिंह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र प्रभारी आशा लढ़ा ने बताया कि हम परीक्षार्थियों की पूरी जांच करके ही उन्हें प्रवेश दे रहे हैं. परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी ऐसा भी आया जो अपनी मूल आईडी लेकर नहीं आया, जिसके कारण हमें उसे वापस भेजना पड़ा. हमारे परीक्षा केंद्र में प्रत्येक पारी में 600 अभ्यर्थी का पंजीकृत है.