भीलवाड़ा. राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले के बाद पंचायत राज चुनाव के तहत भीलवाड़ा जिले की मांडल पंचायत समिति की 9 पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए रविवार को मतदान होगा. मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है और भीलवाड़ा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों की भी रवानगी हो चुकी है. इन सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
वहीं, मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग में जोनल मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट की भी फिल्ड में भेज दिया है. जिले की मांडल पंचायत समिति की आलमास, अमरगढ़, बावलास, भावलास ,जोरावपुरा , लेसवा, सीढ़डियास, सुरास और टहूका ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को मतदान होगा.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैंथर की दर्दनाक मौत
इन पंचायतों मे पहले जो नामांकन के बाद उम्मीदवार को चिन्ह आवंटित किए थे, वही मान्य होंगे. इनमें दोबारा नामांकन नहीं हुए. उसी चुनाव चिन्ह पर रविवार को प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा आएंगे. सरपंच पद के लिए ईवीएम से और वार्ड पंच पद के लिए बैलेट पेपर से मतदान होगा. साथ ही रविवार देर शाम विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी.