भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तहत शुक्रवार को बिजोलिया और रायपुर पंचायत समिति की 44 ग्राम पंचायतों के मुख्यालय पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारे धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है.
बता दें कि 12 बजे तक 25 प्रतिशत तक मतदान हो चुके है. वहीं भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने बिजोलिया क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कतार में लगे मतदाताओं से बातचीत की.
पढ़ें ः भीलवाड़ा में चुनाव ड्यूटी के दौरान सहायक मतदान अधिकारी की मौत
वहीं मतदाताओं को कहना है कि गांव के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं. साथ ही दूसरे मतदाताओं से अपील है कि गांव के विकास के लिए आगे बढ़कर मतदान देकर गांव की स्थिति को बेहतर करने में अपना योगदान दे.
इस दौरान चुनाव में सुरक्षा व्यवस्थाओं का मोर्चा संभाल रहे भीलवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने कहा कि जिले में अब तक शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. साथ ही बिजलिया पंचायत समिति की 22 पंचायत में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है.