ETV Bharat / city

कोरोना जागरूकता के लिए कलेक्टर ने महिलाओं को दिलाई शपथ

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 12:37 PM IST

कोरोना से जंग जीतने के लिए अब स्वयंसेवी संगठन के लोग भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं. शुक्रवार को भीलवाड़ा में कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को भी 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान से जोड़ा गया.

no mask no entry campaign of rajasthan , राजस्थान का नो मास्क नो एंट्री अभियान
स्वंयेसवी संस्था कोरोना के प्रति लोगों को करेगी जागरूक

भीलवाड़ा : प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक समय था जब प्रदेश का भीलवाड़ा जिला कोरोना हॉटस्पॉट बन गया था, लेकिन समय रहते प्रशासन ने संक्रमण पर काबू पाया और धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या घटती गई. अब जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए स्वयंसेवी संगठन भी अहम भूमिका निभा रहा है. संगठन के लोग घर-घर जाकर 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

स्वंयेसवी संस्था कोरोना के प्रति लोगों को करेगी जागरूक
स्वंयेसवी संस्था कोरोना के प्रति लोगों को करेगी जागरूक

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है, तब तक लोगों को मास्क को ही वैक्सीन समझना चाहिए. कलेक्टर ने अपने महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को जागरूकता अभियान के लिए आगे आना चाहिए और पूरे परिवार को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए. जिससे वे खुद भी सुरक्षित रहेंगी और परिवार को भी सुरक्षित रखेंगी.

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में महिलाओं की भागीदारी भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. जहां कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं विशेष रूचि ले रही हैं और लोगों को जागरूक कर रही हैं. इन महिलाओं का हौसला अटूट है.

पढे़ं: राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 1790 नए मामले...11 मौतें

बता दें कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1790 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,93,419 पहुंच गई. वहीं, बीते 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई. वहीं अब तक कुल 1888 संक्रमित मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

भीलवाड़ा : प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक समय था जब प्रदेश का भीलवाड़ा जिला कोरोना हॉटस्पॉट बन गया था, लेकिन समय रहते प्रशासन ने संक्रमण पर काबू पाया और धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या घटती गई. अब जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए स्वयंसेवी संगठन भी अहम भूमिका निभा रहा है. संगठन के लोग घर-घर जाकर 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

स्वंयेसवी संस्था कोरोना के प्रति लोगों को करेगी जागरूक
स्वंयेसवी संस्था कोरोना के प्रति लोगों को करेगी जागरूक

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है, तब तक लोगों को मास्क को ही वैक्सीन समझना चाहिए. कलेक्टर ने अपने महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को जागरूकता अभियान के लिए आगे आना चाहिए और पूरे परिवार को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए. जिससे वे खुद भी सुरक्षित रहेंगी और परिवार को भी सुरक्षित रखेंगी.

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में महिलाओं की भागीदारी भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. जहां कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाएं विशेष रूचि ले रही हैं और लोगों को जागरूक कर रही हैं. इन महिलाओं का हौसला अटूट है.

पढे़ं: राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 1790 नए मामले...11 मौतें

बता दें कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1790 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,93,419 पहुंच गई. वहीं, बीते 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई. वहीं अब तक कुल 1888 संक्रमित मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.