भीलवाड़ा. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन नगर परिषद में नामांकन भरने के लिए प्रत्याशियों का जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी खुलेआम उल्लघंन किया गया. नामांकन के लिए प्रत्याशी ढोल-नगाड़ों के साथ नगर परिषद पहुंचे और अपना नामांकन दर्ज करवाया.
नामांकन के अंतिम समय 3 बजे के बाद भी नामांकन के लिए प्रत्याशी सीमा के अंदर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए. भाजपा और कांग्रेस दोनों विद्रोह की शंका को भांपते अपने-अपने उम्मीदवारों की सार्वजनिक करने के स्थान पर सीधे अंतिम समय में निर्वाचन अधिकारी को सौंपी. इसके बावजूद इन दोनों पार्टियों के बागियों ने अब निर्दलीय ताल ठोक रहे है.
पढ़ें- अब जयपुर मेट्रो में मना सकते हैं बर्थ डे...प्री वेडिंग भी करा सकते हैं शूट, जानिए क्या करना होगा
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि सभी वार्डों में हमने कार्यकर्ता और सामाजों का ध्यान रखा है. वहीं जो भाजपा की रीति नीति को समझता है, उसी को प्रत्याशी बनाया है. पूर्व राज्यसभा सांसद और निकाय चुनाव प्रभारी नारायण पंचारियां ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार नगर परिषद में 70 में से 62 सीटे भाजपा जीतकर बोर्ड बनाएगी. हमने यहां संगठन स्तर पर चर्चा करने के बाद प्रदेश संगठन को तीन -तीन आदमियों का पैनल भेजा था और प्रदेश संगठन के निर्देश पर ही यहां प्रत्याशियों का चयन हुआ है.