भीलवाड़ा. शहर के नवनियुक्त जिला कलेक्टर एन शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को शुभ मुहूर्त में कलेक्टर पद पर कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान शहर और प्रशासन के दोनों अतिरिक्त जिला कलेक्टर मौजूद रहे. साथ ही मदान ने जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर दोनों अतिरिक्त जिला कलेक्टर से जानकारी भी ली.
नवनियुक्त जिला कलेक्टर एन शिव प्रसाद मदान ने शनिवार को 11 बजकर 15 मिनट पर शुभ मुहूर्त में भीलवाड़ा कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया. इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार और कार्यवाहक अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) नन्द किशोर राजौरा उपस्थित थे.
कलेक्टर एन शिवप्रसाद ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले शहर और जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर दोनों एडीएम से शहर और जिले की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और ऑफिस को लेकर संक्षिप्त चर्चा की. इससे पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर कलेक्टर मदान का एडीएम प्रशासन ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया.
पढ़ेंः ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव : राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव
बता दें कि हाल ही में राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 103 अधिकारियों का ट्रांसफर किया. कलेक्टर गंगानगर कलेक्टर पद पर कार्यरत थे. वहां से इनका स्थानांतरण भीलवाड़ा कलेक्टर के पद पर हुआ. वहीं भीलवाड़ा के तत्कालीन कलेक्टर राजेंद्र भट्ट का तबादला उदयपुर देवस्थान विभाग में आयुक्त के पद पर हुआ है. कलेक्टर के पदभार ग्रहण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार, कार्यवाहक एडीएम सिटी नंदकिशोर राजोरा सहित जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा मौजूद रहे.