ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस को लेकर भीलवाड़ा में NCC का शिविर आयोजित, दूसरे दिन हथियार के साथ किया गया ड्रिल परीक्षण - राष्‍ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर

गणतंत्र दिवस पर राष्‍ट्रपतिको गार्ड ऑऑनरफ देने के लिए भीलवाड़ा में एनसीसी यूनिट के कैडेट सेलेक्‍शन के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आज शिविर के दूसरे दिन कैडेट का अलग-अलग स्तर पर हथियार के साथ और बिना हथियार के साथ ड्रिल परीक्षण किया गया है.

Bhilwara news, ncc camp organized, guard of honor to president
गणतंत्र दिवस को लेकर भीलवाड़ा में एनसीसी का शिविर आयोजित
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 6:07 PM IST

भीलवाड़ा. दिल्‍ली राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर होने वाली रैली में राष्‍ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में एनसीसी यूनिट के कैडेट सेलेक्‍शन के लिए प्रि आरडीसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस शिविर में दूसरे दिन कैडेट का अलग-अलग स्तर पर हथियार के साथ और बिना हथियार के साथ ड्रिल परीक्षण किया गया है. शिविर में 13 जिलों के 40 कैडेट ड्रिल प‍रीक्षण दे रहे हैं, जिनमें से 25 कैडेट का सेलेक्‍शन किया जाएगा और उनका जयपुर स्थित शिविर में अ‍ंतिम परीक्षण होगा.

गणतंत्र दिवस को लेकर भीलवाड़ा में एनसीसी का शिविर आयोजित

उदयपुर एनसीसी निदेशालय के ग्रुप कमाण्‍डर कर्नल विनोद बांगरवा ने कहा कि भीलवाड़ा में प्रि आरडीसी शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें दिल्‍ली राजपथ पर गणतन्‍त्र दिवस पर होने वाली रैली और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए कैडेट का सेलेक्‍शन किया जा रहा है. चयन शिविर में उदयपुर ग्रुप के जल थल वायु एनसीसी के लगभग 48 कैडेट भाग ले रहे हैं. यह उदयपुर ग्रुप के अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, आंसवाड़ा और उदयपुर जिले के सर्वश्रेष्ठ कैडेट आए हैं.

यह भी पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार, खरीद-फरोख्त की राजनीति से बाज आए भाजपा

चार दिवस में कैडेट का अलग-अलग स्तर पर बेस्ट कैडेट हथियार के साथ एवं बिना हथियार ड्रिल परीक्षण होगा. यहां से कुल 24 सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुनकर 20 नवंबर को अगले चयन के लिए जयपूर शिविर में शामिल होंगे. इसमें कैडेट का कोविड टेस्ट एवं सैनिटाइजर, तापमान टेस्ट शारीरिक परीक्षण और डॉक्यूमेंटेशन किया जाएगा. इसमें 7 आर्मी, 2 नैवी और 1 एयर फॉर्स यूनिट के 40 कैडेट भाग ले रहे हैं. सेलेक्‍शन में अजमेर से भाग लेने आई कैडेट अवंतिका राठौड़ ने कहा कि वे यहां पर प्रि आरडीसी में भाग लेने आई है. उन्हें विश्‍वास है कि वह यहां से चुनकर दिल्‍ली में भाग लेगी.

भीलवाड़ा. दिल्‍ली राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर होने वाली रैली में राष्‍ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में एनसीसी यूनिट के कैडेट सेलेक्‍शन के लिए प्रि आरडीसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस शिविर में दूसरे दिन कैडेट का अलग-अलग स्तर पर हथियार के साथ और बिना हथियार के साथ ड्रिल परीक्षण किया गया है. शिविर में 13 जिलों के 40 कैडेट ड्रिल प‍रीक्षण दे रहे हैं, जिनमें से 25 कैडेट का सेलेक्‍शन किया जाएगा और उनका जयपुर स्थित शिविर में अ‍ंतिम परीक्षण होगा.

गणतंत्र दिवस को लेकर भीलवाड़ा में एनसीसी का शिविर आयोजित

उदयपुर एनसीसी निदेशालय के ग्रुप कमाण्‍डर कर्नल विनोद बांगरवा ने कहा कि भीलवाड़ा में प्रि आरडीसी शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें दिल्‍ली राजपथ पर गणतन्‍त्र दिवस पर होने वाली रैली और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए कैडेट का सेलेक्‍शन किया जा रहा है. चयन शिविर में उदयपुर ग्रुप के जल थल वायु एनसीसी के लगभग 48 कैडेट भाग ले रहे हैं. यह उदयपुर ग्रुप के अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, आंसवाड़ा और उदयपुर जिले के सर्वश्रेष्ठ कैडेट आए हैं.

यह भी पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार, खरीद-फरोख्त की राजनीति से बाज आए भाजपा

चार दिवस में कैडेट का अलग-अलग स्तर पर बेस्ट कैडेट हथियार के साथ एवं बिना हथियार ड्रिल परीक्षण होगा. यहां से कुल 24 सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुनकर 20 नवंबर को अगले चयन के लिए जयपूर शिविर में शामिल होंगे. इसमें कैडेट का कोविड टेस्ट एवं सैनिटाइजर, तापमान टेस्ट शारीरिक परीक्षण और डॉक्यूमेंटेशन किया जाएगा. इसमें 7 आर्मी, 2 नैवी और 1 एयर फॉर्स यूनिट के 40 कैडेट भाग ले रहे हैं. सेलेक्‍शन में अजमेर से भाग लेने आई कैडेट अवंतिका राठौड़ ने कहा कि वे यहां पर प्रि आरडीसी में भाग लेने आई है. उन्हें विश्‍वास है कि वह यहां से चुनकर दिल्‍ली में भाग लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.