भीलवाड़ा. भीलवाड़ा नगर परिषद चुनाव को लेकर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक जिले में 41.30 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. सबसे ज्यादा आसीन्द नगर पालिका में 60.96 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं सबसे कम भीलवाड़ा नगर परिषद में 36.63 मतदान रिकॉर्ड हुआ है.
मतदान के दौरान शहर के संवेदनशील बूथों और पुराने भीलवाड़ा में मतदान केन्द्रों का जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन और निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- मतदान केंद्र पहुंची 3.9 फीट की तबस्सुम, कहा- लोकतंत्र में विश्वास रखती हूं, इसलिए मतदान करने आई हूं...
जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि भीलवाड़ा में नगर परिषद और 6 पालिकाओं में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. यहां किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि हम अभी शहर के सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं. इन मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.