भीलवाड़ा. राजसमंद की सांसद दीया कुमारी एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, जहां भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतन लाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर भी हमला बोला और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की.
भाजपा की स्टार प्रचारक, सांसद और प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में ग्राम बागड़ में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश के हालात दयनीय है. महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अपराधियों में पुलिस का भय भी खत्म हो गया है. यह उपचुनाव प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों और कुशासन के खिलाफ जवाब देने का चुनाव है.
केंद्र सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए सांसद दीया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा राम मंदिर बनाने के साथ ही धारा 370 हटाने के जो ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं, उन कार्यों पर भी मुहर लगाने का अवसर है. दीया कुमारी ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतनलाल जाट के समर्थन में विभिन्न जनसभाओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.
यह भी पढ़ें- पुजारी शम्भू की मौत का मामला: शुक्रवार देर रात शव डीप फ्रिज में किया शिफ्ट
उन्होंने कहा कि सहाड़ा में अनुभवी व्यक्तित्व डॉ. रतन लाल जाट को विजय बनाएं, उन्हें अच्छे वोटों से जीता कर रिकॉर्ड बनाना है, क्योंकि तीनों ही उपचुनाव में कौन सी सीट पर ज्यादा वोट मिले. इसकी होड़ मची है. जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ग्राम बागड़ के बाद टूंगच, खेमाणा, जोगरास और नांदसा में भी जनसम्पर्क किया.