ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: मरीजों को नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, एमजी अस्पातल में लगेगा आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट

कोविड-19 से निपटने के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय ने एक नवाचार किया है. अस्पताल में अब ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. ये प्लांट 61 लाख रुपये से निर्मित किया जाएगा, जो वातावरण से हवा सोखकर ऑक्सीजन को फिल्टर करेगा.

Oxygen Plant at MGM Hospital, Bhilwara Mahatma Gandhi Hospital
एमजीएम अस्पातल में लगेगा आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:39 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना कहर के बीच कोविड 19 से जंग के लिए भीलवाड़ा के 'ए' श्रेणी महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय ने एक नवाचार शुरू करते हुए अस्पताल में ऑ‍क्‍सीजन की कमी को पूरा करने के लिए अब आधुनिक ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाया जा रहा है. 61 लाख रुपये से निर्मित यह प्‍लांट वातावरण से हवा सोंखकर ऑक्‍सीजन को फिल्‍टर करेगा. जिसमें रोजाना 94 सिलेंडर ऑक्‍सीजन गैस के तैयार हो सकेगी. इस प्‍लांट के चालू होने से अस्‍पताल में मरीजो को कभी ऑक्‍सीजन की कमी नहीं आएगी.

एमजीएम अस्पातल में लगेगा आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट

महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय के अधीक्षक डॉ.अरुण गौड़ ने कहा कि अस्‍पताल में 1 सौ से अधिक ऑक्‍सीजन सिलेंडर की आवश्‍यकता होती थी. जिसको पूरा करने के लिए यह प्‍लांट लगवाया गया है. इस प्‍लांट के चालू होने से अस्‍पताल के लिए ऑक्‍सीजन सिलेण्‍डर खरीद में होने वाले खर्च में भी कमी आएगी.

पढ़ें- निकाय चुनाव में कांग्रेस कर रही सत्ता का दुरूपयोग, भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से नहीं, पुलिस से हो रहा: राजेंद्र राठौड़

यह प्लांट कोरोना मरीजों को लेकर कोरोना से जंग के लिए काफी कारगर साबित होगा. यह प्‍लांट पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. यह हवा में से अन्‍य गैसों को बाहर निकलाकर ऑक्‍सीजन को अलग कर देता है. इससे रोजाना 94 सिलेण्‍डर ऑक्‍सीजन गैस के तैयार हो सकेगी.

भीलवाड़ा. कोरोना कहर के बीच कोविड 19 से जंग के लिए भीलवाड़ा के 'ए' श्रेणी महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय ने एक नवाचार शुरू करते हुए अस्पताल में ऑ‍क्‍सीजन की कमी को पूरा करने के लिए अब आधुनिक ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाया जा रहा है. 61 लाख रुपये से निर्मित यह प्‍लांट वातावरण से हवा सोंखकर ऑक्‍सीजन को फिल्‍टर करेगा. जिसमें रोजाना 94 सिलेंडर ऑक्‍सीजन गैस के तैयार हो सकेगी. इस प्‍लांट के चालू होने से अस्‍पताल में मरीजो को कभी ऑक्‍सीजन की कमी नहीं आएगी.

एमजीएम अस्पातल में लगेगा आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट

महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय के अधीक्षक डॉ.अरुण गौड़ ने कहा कि अस्‍पताल में 1 सौ से अधिक ऑक्‍सीजन सिलेंडर की आवश्‍यकता होती थी. जिसको पूरा करने के लिए यह प्‍लांट लगवाया गया है. इस प्‍लांट के चालू होने से अस्‍पताल के लिए ऑक्‍सीजन सिलेण्‍डर खरीद में होने वाले खर्च में भी कमी आएगी.

पढ़ें- निकाय चुनाव में कांग्रेस कर रही सत्ता का दुरूपयोग, भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से नहीं, पुलिस से हो रहा: राजेंद्र राठौड़

यह प्लांट कोरोना मरीजों को लेकर कोरोना से जंग के लिए काफी कारगर साबित होगा. यह प्‍लांट पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. यह हवा में से अन्‍य गैसों को बाहर निकलाकर ऑक्‍सीजन को अलग कर देता है. इससे रोजाना 94 सिलेण्‍डर ऑक्‍सीजन गैस के तैयार हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.