भीलवाड़ा. कोरोना कहर के बीच कोविड 19 से जंग के लिए भीलवाड़ा के 'ए' श्रेणी महात्मा गांधी चिकित्सालय ने एक नवाचार शुरू करते हुए अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए अब आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. 61 लाख रुपये से निर्मित यह प्लांट वातावरण से हवा सोंखकर ऑक्सीजन को फिल्टर करेगा. जिसमें रोजाना 94 सिलेंडर ऑक्सीजन गैस के तैयार हो सकेगी. इस प्लांट के चालू होने से अस्पताल में मरीजो को कभी ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी.
महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.अरुण गौड़ ने कहा कि अस्पताल में 1 सौ से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती थी. जिसको पूरा करने के लिए यह प्लांट लगवाया गया है. इस प्लांट के चालू होने से अस्पताल के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर खरीद में होने वाले खर्च में भी कमी आएगी.
यह प्लांट कोरोना मरीजों को लेकर कोरोना से जंग के लिए काफी कारगर साबित होगा. यह प्लांट पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. यह हवा में से अन्य गैसों को बाहर निकलाकर ऑक्सीजन को अलग कर देता है. इससे रोजाना 94 सिलेण्डर ऑक्सीजन गैस के तैयार हो सकेगी.