भीलवाड़ा. शहर में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए 20 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है. जहां कर्फ्यू के 53 दिन बीतने के बाद सोमवार को भीलवाड़ा के एक थाना क्षेत्र में बाजार खोलने की 4 घंटे की छूट दी गई है.
प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई थी. जहां 20 मार्च को भीलवाड़ा में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. उसके बाद भीलवाड़ा में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया. जहां धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती गई. जहां दो दिन पहले भीलवाड़ा के व्यापारिक संगठन ने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से मुलाकात कर बाजार खोलने की मांग की थी.
पढ़ेंः राजस्थान में लॉकडाउन 1.0 के मुकाबले 3.0 में बढ़ा प्रदूषण, हवा में घुलने लगा फिर Pollution का जहर
जिस पर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने शहर को पांच थाना क्षेत्र में बांटते हुए एक थाना क्षेत्र को प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दिन में 3 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए. जहां सोमवार को 53 दिन बीतने के बाद पहले दिन सुभाष नगर थाना क्षेत्र में सुबह 11 बजे से बाजार खुले जो 3 बजे तक खुले रहेंगे.
बाजार खुलने के बाद कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलेक्टर नंदकिशोर राजोरा और भीलवाड़ा के पुलिस उप अधीक्षक भंवर रणधीर सिंह लोगों से अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवा रहे हैं. साथ ही दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए जगह-जगह गोले भी बनाए गए हैं. वहीं एक थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र में बिना वाहन चेकिंग प्रवेश नहीं दिया जा रहा.