ETV Bharat / city

लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी- मंत्री लालचंद कटारिया - लंपी बीमारी

प्रदेश के कृषि व पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को भीलवाड़ा जिले के (Minister Lalchand Kataria visits Bhilwara) शाहपुरा कस्बे के पास स्थित गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिले के पशुपालन व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और गोवंशों में फैली लंपी बीमारी के रोकथाम को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Minister Lalchand Kataria visits Bhilwara
भीलवाड़ा पहुंचे मंत्री लालचंद कटारिया
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 4:13 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के कृषि पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया सोमवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा (Minister Lalchand Kataria visits Bhilwara) पहुंचे. यहां उन्होंने गोवंशों में फैली लंपी बीमारी को लेकर शाहपुरा की श्री पशुपतिनाथ गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शेड में पहुंचकर गौशाला की व्यवस्थाओं और गोवंशों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने जिले के पशुपालन व कृषि विभाग के अधिकारियों से गौशाला परिसर में समीक्षा बैठक कर उनको दिशा-निर्देश दिए.

मंत्री लालचंद कटारिया ने दोनों विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी आदेश तक सभी कार्मिक फील्ड में रहे. उन्होंने जिले में दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली. गोशाला समिति के अध्यक्ष रतनलाल झंवर व अनिल लोढ़ा ने गौशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतिदिन साफ सफाई, छिड़काव, गोवंश का परीक्षण चिकित्सक से कराने की व्यवस्था कर रखी है. गौशाला 115 वर्ष पुरानी है, इसीलिए समिति ने मंत्री से गौशाला के लिए भूमि आंवटन कराने की मांग रखी. इस पर मंत्री कटारिया ने एसडीओ व तहसीलदार को प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भूमि आवंटित करने को कहा है.

भीलवाड़ा पहुंचे मंत्री लालचंद कटारिया

पढ़ें- Lumpy Disease: शेखावत और कैलाश चौधरी ने ली बैठक, कलेक्टर के नहीं आने से हुए नाराज

गौशाला के निरीक्षण के बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में गोवंश में फैली लंपी बीमारी को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट मोड पर है. अभी 11 जिलों में इसकी जानकारी मिली है. वहां गोवंशों के लिए सभी जरूरी बंदोबस्त किए गए हैं. अन्य जिलों में इसका फैलाव रोकने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए भामाशाह भी आगे आ रहे हैं. जयपुर में सीएम रिलीफ फंड बनाया गया है.

पढ़ें. Lumpy disease : मंत्री खाचरियावास पहुंचे हिंगोनिया गौशाला, संक्रमित गोवंशों की ली जानकारी

हनुमानगढ़ में 45 दिनों में 400 से ज्यादा गोवंशों की मौत: जिले में पशुओं (Cow Deaths due to Lumpy disease) में लंपी स्किन डिजीज तेजी से फैल रहा है. करीब 45 दिनों में जिले में 405 गोवंश की मौत हो चुकी है. पशुपालन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक विभाग की ओर से 66260 पशुओं को जांचने का काम किया गया है. जांच मे कुल 4320 पशुओं मे लंपी स्किन डिजीज पाया गया है.

भीलवाड़ा. प्रदेश के कृषि पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया सोमवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा (Minister Lalchand Kataria visits Bhilwara) पहुंचे. यहां उन्होंने गोवंशों में फैली लंपी बीमारी को लेकर शाहपुरा की श्री पशुपतिनाथ गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शेड में पहुंचकर गौशाला की व्यवस्थाओं और गोवंशों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने जिले के पशुपालन व कृषि विभाग के अधिकारियों से गौशाला परिसर में समीक्षा बैठक कर उनको दिशा-निर्देश दिए.

मंत्री लालचंद कटारिया ने दोनों विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी आदेश तक सभी कार्मिक फील्ड में रहे. उन्होंने जिले में दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली. गोशाला समिति के अध्यक्ष रतनलाल झंवर व अनिल लोढ़ा ने गौशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतिदिन साफ सफाई, छिड़काव, गोवंश का परीक्षण चिकित्सक से कराने की व्यवस्था कर रखी है. गौशाला 115 वर्ष पुरानी है, इसीलिए समिति ने मंत्री से गौशाला के लिए भूमि आंवटन कराने की मांग रखी. इस पर मंत्री कटारिया ने एसडीओ व तहसीलदार को प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भूमि आवंटित करने को कहा है.

भीलवाड़ा पहुंचे मंत्री लालचंद कटारिया

पढ़ें- Lumpy Disease: शेखावत और कैलाश चौधरी ने ली बैठक, कलेक्टर के नहीं आने से हुए नाराज

गौशाला के निरीक्षण के बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में गोवंश में फैली लंपी बीमारी को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट मोड पर है. अभी 11 जिलों में इसकी जानकारी मिली है. वहां गोवंशों के लिए सभी जरूरी बंदोबस्त किए गए हैं. अन्य जिलों में इसका फैलाव रोकने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए भामाशाह भी आगे आ रहे हैं. जयपुर में सीएम रिलीफ फंड बनाया गया है.

पढ़ें. Lumpy disease : मंत्री खाचरियावास पहुंचे हिंगोनिया गौशाला, संक्रमित गोवंशों की ली जानकारी

हनुमानगढ़ में 45 दिनों में 400 से ज्यादा गोवंशों की मौत: जिले में पशुओं (Cow Deaths due to Lumpy disease) में लंपी स्किन डिजीज तेजी से फैल रहा है. करीब 45 दिनों में जिले में 405 गोवंश की मौत हो चुकी है. पशुपालन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक विभाग की ओर से 66260 पशुओं को जांचने का काम किया गया है. जांच मे कुल 4320 पशुओं मे लंपी स्किन डिजीज पाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.