भीलवाड़ा. जिले के बिजोलिया कस्बे के छोटे खेल मैदान पर अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. जहां गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व उनकी पत्नी डॉक्टर अमिता बिरला (Om Birla in Bhilwara) पहुंचे. जहां बिरला व भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने महायज्ञ में आहुति देकर विश्व शांति व गरीब कल्याण की प्रार्थना की.
बिरला के कोटा से बिजोलिया पहुंचने पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद बिरला सीधे यज्ञ स्थल पर पहुंचे. जहां पूजा-अर्चना कर यज्ञ में पूर्णाहुति दी. बिरला ने यज्ञ स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहां कि बिजोलिया स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक और साधु सीताराम दास की कर्म भूमि रही है. मैं इस कर्मभूमि को प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार की ओर से यहां विशाल यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. वास्तव में इस यज्ञ से मानव कल्याण होगा. इसलिए मैं गायत्री परिवार को धन्यवाद देता हूं. ऐसे आयोजन समय-समय पर करते रहें.
पढ़ें: जयपुर में गायत्री जयंती पर पंचकुंडीय महायज्ञ कर कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए दी गई आहुतियां
चितौड़गढ़ के प्रमुख शक्तिपीठ जोगणिया माता में शुक्रवार को धूमधाम के साथ स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा की गई. समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी पहुंचे. इस दौरान गायत्री परिवार की ओर से 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें स्पीकर बिरला पत्नी डॉ. अमिता बिरला के साथ शामिल हुए. यज्ञ स्थल पहुंचने पर स्पीकर बिरला का जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने स्वागत किया. समारोह में भारतीय जनता पार्टी के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली सहित भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ के पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.