ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में अफीम की खेती के लिए दिए जा रहे पट्टे - अफीम खेती के लिए दिए जा रहे पट्टे

भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के किसानों को नई अफीम नीति के तहत अफीम की फसल की बुवाई के लिए पट्टे दिए जा रहे हैं. इससे किसानों में खुशी का माहौल है.

Bhilwara news, Leasing for opium cultivation, Bhilwara farmers
भीलवाड़ा में अफीम खेती के लिए दिए जा रहे पट्टे
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:05 AM IST

भीलवाड़ा. नारकोटिक्स विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के किसानों को नई अफीम नीति के तहत अफीम की फसल की बुवाई के लिए पट्टों का वितरण किया जा रहा है. भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग के कार्यालय ईटीवी भारत की टीम पहुंची, जहां भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि कि नई अफीम नीति के तहत फसल वर्ष 2020-21 के लिए भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के किसानों को अफीम के पट्टे दिए जा रहे हैं.

भीलवाड़ा में अफीम खेती के लिए दिए जा रहे पट्टे

भीलवाड़ा जिले की चार तहसील मांडलगढ़, कोटडी, जहाजपुर और बिजोलिया तथा चित्तौड़गढ़ जिले की रावतभाटा और बेगू तहसील के किसानों को पट्टे वितरण किए जा रहे हैं. हाल ही में भारत सरकार ने नई अफीम नीति के तहत 4.2 औसत मारफीन के तहत पट्टे दिए जा रहे हैं. इस बार 6 कैटेगरी के अफीम काश्तकारों को पट्टे दिए जा रहे हैं, जिसमें 5, 6, 10 और 12 आरी के पट्टे दिए जा रहे हैं. इन दोनों जिले के 5500 किसानों को पट्टे वितरण किए जा रहे हैं. विभाग की तरफ से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुऐ पट्टे दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- गुर्जर आंदोलन को लेकर कर्नल बैंसला से बात करे प्रदेश सरकार, पायलट को अलग रखना गलत: राजेंद्र राठौड़

अफीम पट्टा लेने आए चित्तौड़गढ़ जिले के सांवरिया खुर्द गांव के किसान रामेश्वर लाल ने कहा कि भीलवाड़ा में अफीम के लिए पट्टा लेने आया हूं. पिछले वर्ष भी अच्छी उपज हुई है. अभी मेरे पास दस आरी का पट्टा मिला है. अब हमारे संक्रमण काल का दौर गुजर चुका है और अच्छी उपज होने की उम्मीद है पट्टा लेने में हमारे को कोई किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई है. अब भगवान पर भरोसा है कि अच्छी उपज हो.

भीलवाड़ा. नारकोटिक्स विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के किसानों को नई अफीम नीति के तहत अफीम की फसल की बुवाई के लिए पट्टों का वितरण किया जा रहा है. भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग के कार्यालय ईटीवी भारत की टीम पहुंची, जहां भीलवाड़ा नारकोटिक्स विभाग के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि कि नई अफीम नीति के तहत फसल वर्ष 2020-21 के लिए भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के किसानों को अफीम के पट्टे दिए जा रहे हैं.

भीलवाड़ा में अफीम खेती के लिए दिए जा रहे पट्टे

भीलवाड़ा जिले की चार तहसील मांडलगढ़, कोटडी, जहाजपुर और बिजोलिया तथा चित्तौड़गढ़ जिले की रावतभाटा और बेगू तहसील के किसानों को पट्टे वितरण किए जा रहे हैं. हाल ही में भारत सरकार ने नई अफीम नीति के तहत 4.2 औसत मारफीन के तहत पट्टे दिए जा रहे हैं. इस बार 6 कैटेगरी के अफीम काश्तकारों को पट्टे दिए जा रहे हैं, जिसमें 5, 6, 10 और 12 आरी के पट्टे दिए जा रहे हैं. इन दोनों जिले के 5500 किसानों को पट्टे वितरण किए जा रहे हैं. विभाग की तरफ से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुऐ पट्टे दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- गुर्जर आंदोलन को लेकर कर्नल बैंसला से बात करे प्रदेश सरकार, पायलट को अलग रखना गलत: राजेंद्र राठौड़

अफीम पट्टा लेने आए चित्तौड़गढ़ जिले के सांवरिया खुर्द गांव के किसान रामेश्वर लाल ने कहा कि भीलवाड़ा में अफीम के लिए पट्टा लेने आया हूं. पिछले वर्ष भी अच्छी उपज हुई है. अभी मेरे पास दस आरी का पट्टा मिला है. अब हमारे संक्रमण काल का दौर गुजर चुका है और अच्छी उपज होने की उम्मीद है पट्टा लेने में हमारे को कोई किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई है. अब भगवान पर भरोसा है कि अच्छी उपज हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.