भीलवाड़ा. आम आदमी पार्टी महिला सशक्तिकरण मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष और अजमेर संभाग की प्रभारी कीर्ति पाठक एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची. पाठक ने भीलवाडा सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने पार्टी को मजबूत करने और आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने को लेकर चर्चा की.
पढ़ें: भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, सहायक लेखा अधिकारी को 51 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
कीर्ति पाठक ने कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों से परेशान है. प्रदेश की जनता अब बदलाव लाना चाहती है. जिस तरह से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार विकास के काम करवा रही है. उससे जनता आम आदमी पार्टी की तरफ उम्मीदों से देख रही है. कीर्ति पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी भीलवाड़ा नगर परिषद के चुनावों में 70 वार्डों में चुनाव लड़ेगी अगर उनकी पार्टी को बहुमत मिलता है तो वो दिल्ली मॉडल की ही तरह भीलवाड़ा का विकास करेगी. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने कोरोना को लेकर आम लोगों को जागरूक किया और मास्क बांटे.
भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई
भीलवाड़ा में उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वितीय कार्यालय में कार्यरत सहायक लेखा अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट टीम ने 51 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ये रिश्वत सहायक लेखा अधिकारी ने स्टांप लाइसेंस जारी करने की एवज में ली थी.