भीलवाड़ा. राजस्थान मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए लोगों की शिकायतों को सुना. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को आम आदमी की समस्याओं को जल्द-जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं.
उसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी चिकित्सालय और जिला कारागृह का निरीक्षण कर पौधारोपण किया. मीडिया से बात करते हुए न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास ने कहा है कि आज जनसंख्या काफी बढ़ गई है. वहीं, कर्मचारी कम हैं जिस वजह से कामों में देरी हो जाती है. मगर अब हमें जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान देना होगा. जितना ज्यादा सीमित परिवार होगा उतना ही अच्छा होगा.
न्यायमूर्ति व्यास ने भीलवाड़ा के राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण के दौर में किए गए कार्यों की प्रशंसा की. साथ ही ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने भीलवाड़ा जिला कारागृह में पौधा रोपण करने के बाद कारागृह का निरीक्षण किया जहां उन्होंने जेल में कैद कैदियों से चर्चा भी की और कैदियों को खिलाने वाला खाने का स्वाद भी चखा. इसके बाद न्यायमूर्ति व्यास ने बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया.
राजस्थान मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण ने कहा कि आज हम कुछ प्रकरण साथ में लेकर आए हैं और कुछ यहां पर सामने आए हैं. जिसमें से 10 का यहां पर निशान कर दिया गया है और अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ेंः भंवरी देवी हत्याकांड : पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा सहित 7 आरोपियों को मिली जमानत
इसके साथ ही हम एक पोर्टल भी तैयार कर रहे हैं जिसके माध्यम से आने वाले समय में परिवादी की संपूर्ण जानकारी उससे मिल जाएगी. यह पोर्टल 1 माह के भीतर चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा है कि आज जनसंख्या इतनी बढ़ गई है और दूसरी ओर कर्मचारी भी कम हैं जिसके कारण कामों में देरी हो जाती है. अब हमें जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान देना होगा.