भीलवाड़ा. आधुनिक काल में देहदान को महादान की उपाधी मिल चूकी है. इसको लेकर भीलवाड़ा में रहने वाले ओमप्रकाश छीपा की अपनी अन्तिम इच्छा अनुसार परिजनों ने देह को मेडिकल कॉलेज को प्रदान कर दिया है. इसके साथ ही छीपा की पत्नि शान्ता देवी छीपा ने भी अपने देह दान की घोषणा कर रखी है.
देहदान करने वाले के ओमप्रकाश छीपा के पुत्र राकेश छीपा ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में मेडिकल स्टूडेंट को सहायता मिल सके इसके लिए मेरे पिता और माता शान्ता देवी छीपा ने जयपुर में अपने देह दान का प्रण लिया था. मेरे पिता की 10 सितम्बर को उपचार के दौरान मौत हो गयी तो हमने उनकी अन्तिम इच्छा के अनुसार देह को मेडिकल कॉलेज में सौंप दिया है. हम अन्य लोगों से भी आग्रह करते हैं कि वह भी अपनी देह को मेडिकल कॉलेज को दान दें.
पढ़ें: राजस्थान में मौसमी बीमारी से पीड़ित लोगों की बढ़ रही संख्या, SMS अस्पताल में दिख रही मरीजों की भीड़
मैं अपने समाज और परिचित लोगों से भी अपनी देह को दान करने का निवदेन करूंगा जिससे कि मेडिकल स्टूडेंट को सहायत मिल सके. वहीं देह दान देने वाली ओमप्रकाश छीपा की पत्नि शान्ता देवी ने कहा कि हमने अपने परिवार की सहमति से ही देह दान किया था. मेरे पति की अन्तिम इच्छा पूरी हो गयी. मेरी भी इच्छा है देह दान की और मेरा परिवार मेरी मृत्यु के बाद उसे पूरा करेगा.