भीलवाड़ा. जिले में प्री मानसून दस्तक दे चुका है और झमाझम बारिश (Rain in Bhilwara)ने एक तरफ गर्मी से परेशान लोगों को राहत दे दी है तो वहीं किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी है. हालांकि तेज बारिश ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल कर रख दी है. नालों की सफाई न होने से सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और तेज हवाओं के चलते कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे भी गिर गए हैं जिससे वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. बारिश के चलते नेहरू रोड के हालात काफी खराब हो गए हैं. बस स्टैंड और आसपास भी जलभराव से लोग परेशान हैं.
शनिवार दोपहर बाद चले तेज अंधड़ से शहर में कई स्थानों पर पेड़ों के बिजली के तारों पर गिरने से कई हिस्सों में काफी देर के लिए आपूर्ति बाधित हो गई. तेज अंधड़ से विज्ञापनों के होल्डिंग कारों पर गिरने से वाहन क्षति ग्रस्त हो गए और इसके बाद हुई तेज बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं. शहर के निचले इलाके में मकानों और दुकानों में पानी घुसने की भी सूचना है. भीलवाड़ा शहर के निचले इलाके में कई मकानों और दुकानों में भी नालों की सफाई नहीं होने से बरसात का पानी घुस गया. शहर के अधिकांश रेलवे अंडर पास में पानी जमा हो जाने से यातायात बाधित हो गया.
बारिश के चलते यहां हुआ नुकसान
जिले में तेज हवाओं से अजमेर रोड पर गायत्री आश्रम के सामने सत्यम कॉम्पलेक्स रोड पर कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. रोड पर लगे विज्ञापनों के होर्डिंग्स भी कारों पर गिरने से कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. रोडवेज बस स्टैंड के सामने अग्रवाल उत्सव भवन रोड पर भी कई होर्डिंग्स नीचे खड़ी कारों पर गिर गए.
टोंक में तेज बहाव में बह गई ट्रेक्टर-ट्रॉली, चालक ने कूदकर बचाई जानः जिला मुख्यालय पर पुरानी टोंक क्षेत्र में पानी के तेज बहाव में सड़क पर एक ट्रैक्टर बहने लगा, जिसे बाद में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस दौरान ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर को पानी मे छोड़कर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. बारिश के दौरान कई दुपहिया वाहन पानी मे बहते नजर आए. शहर में करीब 25 मिनट तेज बारिश के चलते शहर के कई गली-मोहल्ले लबालब हो गए. बरसात के बाद हमेशा की तरह पुरानी टोंक में सड़कों पर पानी तेज बहाव में बहने लगा. ढलान होने के कारण ट्रैक्टर करीब 100 मीटर तक बहते हुए एक मोड़ पर अटक गया. इस दौरान चालक ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन ट्रेक्टर ट्रॉली खाली होने के कारण बहाव में उससे वह नहीं संभली. चालक ने ट्रेक्टर-ट्रॉली से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई.