ETV Bharat / city

उपचुनावों में कांग्रेस होगी विजयी, केंद्र सरकार हुई बेनकाब: रघु शर्मा - राजस्थान न्यूज

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा मंगलवार को भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान शर्मा ने कहा कि उपचुनावों में सभी सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है और सहाड़ा की सीट सबसे बड़े अंतर से कांग्रेस जीतेगी. उन्होंने कहा कि महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार बुरी तरह से विफल हो चुकी है.

raghu sharma,  rajasthan byelection
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:37 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के पहले चुनाव प्रभारी डॉ. रघु शर्मा ने कमान संभाल ली है. रघु शर्मा गंगापुर कस्बे में पहुंचे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से संवाद किया. संवाद के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के चारों उपचुनाव में कांग्रेस विजय होगी और सहाडा सबसे बड़े अंतर से वो जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस उपचुनावों में राज्य सरकार का ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार का भी मुल्यांकन हो जाएगा.

पढे़ं: चोरी के मामले में आरोपी को बचाने की एवज में 10 हजार रुपए लेते हुए वार्ड पंच ट्रैप

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि देश में कोरोना प्रबंधन में राजस्थान अव्वल है. इसी कारण अन्य प्रदेशों की तुलना में राजस्थान के हालात इतने खराब नहीं हैं. लेकिन कोरोना का दूसरा फेज बेहद खतरनाक है, वैक्सीन लगने के बावजूद कोरोना केसों की संख्या इन दिनों बढ़ती जा रही है. इसके लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे कारगर उपाय हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाने में भी राजस्थान टॉप पर है.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का भीलवाड़ा दौरा

रघु शर्मा ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 7 साल में भाजपा के शासन में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. पांच राज्यों में चुनाव होने के कारण पिछले कुछ दिनों से महंगाई दर स्थिर हुई है. लेकिन चुनाव निपटने के साथ ही महंगाई दर में तेजी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेनकाब हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि सहाड़ा विधानसभा में कांग्रेस बहुत बड़े अंतर से जीतने जा रही है. उम्मीदवार की जल्द घोषणा करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अजय माकन की सहाड़ा में इसी माह जनसभा होने की उन्होंने बात कही.

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के पहले चुनाव प्रभारी डॉ. रघु शर्मा ने कमान संभाल ली है. रघु शर्मा गंगापुर कस्बे में पहुंचे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से संवाद किया. संवाद के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के चारों उपचुनाव में कांग्रेस विजय होगी और सहाडा सबसे बड़े अंतर से वो जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस उपचुनावों में राज्य सरकार का ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार का भी मुल्यांकन हो जाएगा.

पढे़ं: चोरी के मामले में आरोपी को बचाने की एवज में 10 हजार रुपए लेते हुए वार्ड पंच ट्रैप

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि देश में कोरोना प्रबंधन में राजस्थान अव्वल है. इसी कारण अन्य प्रदेशों की तुलना में राजस्थान के हालात इतने खराब नहीं हैं. लेकिन कोरोना का दूसरा फेज बेहद खतरनाक है, वैक्सीन लगने के बावजूद कोरोना केसों की संख्या इन दिनों बढ़ती जा रही है. इसके लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे कारगर उपाय हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाने में भी राजस्थान टॉप पर है.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का भीलवाड़ा दौरा

रघु शर्मा ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 7 साल में भाजपा के शासन में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. पांच राज्यों में चुनाव होने के कारण पिछले कुछ दिनों से महंगाई दर स्थिर हुई है. लेकिन चुनाव निपटने के साथ ही महंगाई दर में तेजी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेनकाब हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि सहाड़ा विधानसभा में कांग्रेस बहुत बड़े अंतर से जीतने जा रही है. उम्मीदवार की जल्द घोषणा करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अजय माकन की सहाड़ा में इसी माह जनसभा होने की उन्होंने बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.