भीलवाड़ा. प्रदेश में सबसे पहले कोरोना की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई. जहां जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के कारण यहां नेगेटिव रिपोर्ट भी दिनोंदिन आ रही है. जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में 43 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको होम क्वॉरेंटाइन के लिए डिस्चार्ज किया गया है.
राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र नन्दा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा में कुल 43 कोरोना केस थे. उनमें से 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पहले उनको डिस्चार्ज कर दिया था और 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी गुलाब का फूल देकर आज होम क्वॉरेंटाइन के लिए डिस्चार्ज किया.
पढ़ें- SPECIAL: इस तरह रणनीति बनाकर नागौर के डॉक्टर्स ने जीता 'बेबी ऑफ नगीना' मिशन
वहीं एक मरीज को जयपुर से डिस्चार्ज किया, यानी भीलवाड़ा में 43 में 35 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और सभी स्वस्थ होकर घर में है. वहीं अब 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी भीलवाड़ा के महात्मा गांधी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है और दो की मौत हो चुकी है. यानी चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के कारण पॉजिटिव रिपोर्ट का आकंड़ा दिनों दिन कम हो रहा है.