भीलवाड़ा. शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस को गत दिनों हुई डेढ़ लाख रुपए लूट के मामले को सुलझान में सफलता हासिल हुई है. थाना क्षेत्र के विजय सिंह पथिक नगर में व्यापारी से डेढ़ लाख लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार (Four arrested in Bhilwara Loot case) किया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों में शामिल एक बदमाश व्यापारी के यहां पहले काम करता था और मजदूरी के मामले में द्वेषता के चलते उसने अपने साथियों से मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस उप अधीक्षक सदर रामचंद्र ने कहा कि सुभाष नगर थाना क्षेत्र के विजय सिंह पथिक नगर में 6 दिन पूर्व अपनी दुकान श्री टाईल्स से राजेश कुमार नाहर अपने आवास के लिए 10 मार्च को स्कूटर से निकले थे. ब्रह्मकुमारी आश्रम के बाहर पीछे से नकाबपोश तीन व्यक्तियों ने स्कूटर में टक्कर मार दी और कपड़े की थैली में रखे 1 लाख 54 हजार लूटकर फरार हो गए. इस संबंध में एक मामला सुभाषनगर थाने में दर्ज कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठन किया है. साइबर टीम ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए तकनिकी आधार पर सूचनाएं जमाकर इस मामले में आरोपी विकास शर्मा, विनोद शर्मा, आकाश और रॉकी उर्फ माखन को गिरफ्तार कर लिया है. इन चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इनमें कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई थानों में लूट के मामले दर्ज थें. वहीं पकड़े गए आरोपियों में शामिल एक बदमाश व्यापारी के यहां पहले काम भी करता था जिसके चलते उसे मालूम था कि वह कब बड़ी नगदी लेकर निकलता है.
लूट के पीछे यह है माजरा
पूछताछ में यह बात सामने आई कि माखन सांसी श्री टाईल्स दुकान पर हमाली का काम करता था. मालिक से मजदूरी के मामले में उसका कई बार व्यापारी राजेश कुमार के साथ बहस हुई है. ऐसे में अपने रिश्तेदार और साथियों के साथ मिलकर उसने व्यापारी को लूटने की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया. लूट के बाद इन चारों ने नकदी को चार हिस्सों में बांट लिया और फरार हो गए.