भीलवाड़ा. पंचायत चुनाव फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले के भाजपा प्रभारी और कोटा के पूर्व भाजपा विधायक प्रह्लाद गुंजल शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे. भीलवाड़ा जिले के राजनेताओं ने गुंजल का भव्य स्वागत किया.
स्वागत के बाद गुंजल ने प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. गुंजल ने कहा, कि मुख्यमंत्री के सामने इस समय भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा सचिन पायलट चुनौती हैं. मुख्यमंत्री राजस्थान में मोदी और भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करके नंबर वन आदमी बनकर सचिन पायलट की चुनौती से केंद्र के सामने अपनी कुर्सी को सुरक्षित रखना चाहते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री का एकमात्र एजेंडा है, कि कैसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नजर में नंबर वन बने रहें.
यह भी पढ़ें : बच्चों की मौत पर CM का बयान 'ओछी मानसिकता': BJP
उन्होंने कहा, कि राजस्थान के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और मोदी की आलोचना करते हैं. वह केवल उनका एक मात्र का एजेंडा है. गुंजल ने ये भी कहा, कि गहलोत अपने भीतर की चुनौती से भयभीत होकर अपनी पोजिशन को बचाने के लिए और अपने आलाकमान को खुश रखना चाहते हैं, इसमें कोई तुक नहीं है.