भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले में दो दिन पहले मावठ की बरसात के बाद आज मौसम ने अचानक करवट बदली है. आज अलसुबह से ही भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भीषण कोहरा (Cold wave In Bhilwara) छाया हुआ है. जिसके कारण वाहन चालकों और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के मुताबिक ये कोहरा रबी की फसल के लिए लाभकारी होगा.
मंगलवार को भीलवाड़ा जिले में पश्चिमी विक्षोभ के कारण काफी मात्रा में बरसात हुई थी. इससे गेहूं, जौ, सरसों, तारामीरा और चने की फसल को फायदा हुआ. बुधवार को मौसम बिल्कुल साफ रहा लेकिन गुरुवार कोहरे का प्रकोप दिखा. कोहरे के साथ ठंड भी बढ़ गई है. जिससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update: बर्फीली हवाओं के साथ छाया कोहरा, गलन भरी ठंड से लोग बेहाल
वही कोहरे से आमजन सहित वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की विजिबिलिटी कम होने के कारण 10 फीट दूर तक भी कोई नजर नहीं आ रहा.