भीलवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. पूनिया भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे. लेकिन जैसे ही पूनिया भाषण देकर वहां से चले गए. पीछे से भाजपा कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. कार्यकर्ताओं ने गाली गलौच की, जिसके बाद मामला बिगड़ता देख सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की शांत करवाया.
पढ़ें: करौली कांड: विप्र सेना ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, पीड़ित परिवार को देंगे आवास और आर्थिक सहयोग
सतीश पूनिया विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कार्यकर्ताओं को एकजुट होने के लिए कहा. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस आज महात्मा गांधी की नहीं बल्कि वाड्रा की कांग्रेस हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. आज कांग्रेस नेतृत्व पूरी तरह बिखर गया है, भाजपा एकजुट है और तकलीफ कांग्रेस को है जो जनता ने उन्हें कूड़ेदान में फेंक दिया.
कांग्रेस को कोसते को से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोरोनावायरस को 20 माह पुरानी बीमारी बता दिया जबकि भारत में महामारी को 8 महीने ही हुए है पूनिया ने कांग्रेस को कोसते हुए यह तक कहा कि कांग्रेस सरकार में आज अपराधी बेलगाम हो गए हैं करौली में जिस तरह पुजारी को जलाकर मार दिया गया वह सरकार पर कई तरह के सवालिया निशान उठाते हैं.