ETV Bharat / city

फर्जी किन्नर युवक की खुली पोल, मचा हंगामा...वायरल हुआ Video! - Bhilwara crime news

भीलवाड़ा का ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video Of A Young Boy) हो रहा है जिसमें एक युवक (Eunuch Hits Him Badly) की पिटाई हो रही है. ये युवक किन्नर बन कर लोगों से पैसे उगाह रहा था. पता चलने पर किन्नर गैंग ने अपने अंदाज में (Fake Eunuch Row) उसे बेनकाब किया.

fake eunuch viral video
फर्जी किन्नर युवक की खुली पोल
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 2:31 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 9:36 PM IST

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा (Bhilwara News) शहर में एक जालसाज युवक को सरेआम किन्नर गैंग (Gang Of Eunuch) ने पीट डाला. गुस्से में किन्नरों ने उसके कपड़े तक फाड़ डाले. दरअसल, युवक फर्जी किन्नर बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था.

...और पुलिस को गच्चा दे गया बादशाह खान! जानें क्या है पूरा मामला

झूठ बोलकर, लोगों से पैसे ऐंठने वाले फर्जी किन्नर (Fake Eunuch Row) को भीलवाड़ा शहर के पांसल चौराहे के निकट सरेआम धून दिया गया. तीन किन्नरों ने ऐसा किया. न सिर्फ जालसाज को पीटा बल्कि उसके कपड़े तक फाड़ डाले. युवक को पिटता देखने वालों की भीड़ जुट गई. किसी ने वीडियो बनाई और तमाशबीनों का Video वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. प्रताप नगर थाने में इस वीडियो से संबंधित कोई मामला अभी तक दर्ज नहीं हुआ है

फर्जी किन्नर युवक की खुली पोल

किन्नरों ने शिकायत के बाद खुद ही तय किया दण्ड!

किन्नरों (Eunuch) का कहना था कि उन्हें काफी समय से एक शिकायत मिल रही थी. उन्हें पता चला कि एक फर्जी किन्नर (Fake Eunuch Row) बन कर युवक लोगों से रुपए मांग रहा है. इस खबर के बाद 3 किन्नर मौके पर पहुंचें. जिन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. मौके पर ही किन्नरों ने उस फर्जी किन्नर के कपड़े तक उतार दिए. उसको पिटता देख लोगों का जमावड़ा लग गया. भीलवाड़ा जिले के किन्नर समाज ने शहर वासियों से अपील की है कि यदि ऐसा कोई फर्जी किन्नर युवक आपके द्वार आता है तो सबसे पहले उसका आईडी कार्ड देखें इसके बाद बधाई दें.

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा (Bhilwara News) शहर में एक जालसाज युवक को सरेआम किन्नर गैंग (Gang Of Eunuch) ने पीट डाला. गुस्से में किन्नरों ने उसके कपड़े तक फाड़ डाले. दरअसल, युवक फर्जी किन्नर बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था.

...और पुलिस को गच्चा दे गया बादशाह खान! जानें क्या है पूरा मामला

झूठ बोलकर, लोगों से पैसे ऐंठने वाले फर्जी किन्नर (Fake Eunuch Row) को भीलवाड़ा शहर के पांसल चौराहे के निकट सरेआम धून दिया गया. तीन किन्नरों ने ऐसा किया. न सिर्फ जालसाज को पीटा बल्कि उसके कपड़े तक फाड़ डाले. युवक को पिटता देखने वालों की भीड़ जुट गई. किसी ने वीडियो बनाई और तमाशबीनों का Video वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. प्रताप नगर थाने में इस वीडियो से संबंधित कोई मामला अभी तक दर्ज नहीं हुआ है

फर्जी किन्नर युवक की खुली पोल

किन्नरों ने शिकायत के बाद खुद ही तय किया दण्ड!

किन्नरों (Eunuch) का कहना था कि उन्हें काफी समय से एक शिकायत मिल रही थी. उन्हें पता चला कि एक फर्जी किन्नर (Fake Eunuch Row) बन कर युवक लोगों से रुपए मांग रहा है. इस खबर के बाद 3 किन्नर मौके पर पहुंचें. जिन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. मौके पर ही किन्नरों ने उस फर्जी किन्नर के कपड़े तक उतार दिए. उसको पिटता देख लोगों का जमावड़ा लग गया. भीलवाड़ा जिले के किन्नर समाज ने शहर वासियों से अपील की है कि यदि ऐसा कोई फर्जी किन्नर युवक आपके द्वार आता है तो सबसे पहले उसका आईडी कार्ड देखें इसके बाद बधाई दें.

Last Updated : Sep 7, 2021, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.