ETV Bharat / city

राम मंदिर निर्माण को लेकर भीलवाड़ा में उत्साह, रोशनी से जगमगाया मंदिर - राम भक्तों में उत्साह

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भीलवाड़ा जिले के राम भक्तों में भी काफी उत्साह है. इसको लेकर जिले के तमाम धार्मिक स्थलों पर विशेष रोशनी की व्यवस्था की गई.

Bhilwara news, Enthusiasm, Ram temple
राम मंदिर निर्माण को लेकर भीलवाड़ा में उत्साह
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:47 AM IST

भीलवाड़ा. राम मंदिर निर्माण को लेकर भीलवाड़ा जिले के राम भक्तों में भी काफी उत्साह है. राम मंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर भीलवाड़ा जिले के तमाम धार्मिक स्थलों पर विशेष रोशनी की व्यवस्था की गई. बुधवार को राम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद सभी मंदिरों में प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

राम मंदिर निर्माण को लेकर भीलवाड़ा में उत्साह

अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला की पूर्व संध्या पर सिंधी समाज के हरिसेवा धाम को विशेष रोशनी से सजाई गई. इस बीच हरिसेवा उदासीन आश्रम परिसर में भगवान भोलेनाथ के मंदिर के साथ पूरे हरिसेवा धाम में विशेष रोशनी के साथ प्रतिमाओं का श्रृंगार किया गया. वहीं, पूरे परिसर में दीपदान किया गया. हरिसेवा धाम से ही महामंडलेश्वर हंसाराम जी महाराज को राम मंदिर निर्माण की आधारशिला में आमंत्रित किया गया है.

महामंडलेश्वर हंसराम चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले की रज और जल लेकर 3 अगस्त को गाजे-बाजे के साथ प्रस्थान किया था. महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज काफी समय से राम मंदिर निर्माण को लेकर अग्रणी थे. वे मंदिर निर्माण की आधारशिला की तारीख घोषित होने के बाद भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले से विभिन्न धार्मिक स्थानों से जल और रज एकत्रित कर हरिसेवा उदासीन आश्रम में विशेष पूजा-अर्चना कर अयोध्या लेकर गए हैं.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में आज PM मोदी करेंगे 3 घंटे प्रवास, जानिए मिनट-मिनट का कार्यक्रम

महामंडलेश्वर श्री राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला में शामिल होंगे. वे सोने और चांदी के ईंट भी लेकर गए हैं. भीलवाड़ा जिले में भी राम मंदिर के निर्माण को लेकर भक्तजनों में काफी उत्साह है. जगह-जगह मंदिर को विशेष साज-सज्जा से सजाया गया है. लोग शाम को घरों में दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राम की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे.

भीलवाड़ा. राम मंदिर निर्माण को लेकर भीलवाड़ा जिले के राम भक्तों में भी काफी उत्साह है. राम मंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर भीलवाड़ा जिले के तमाम धार्मिक स्थलों पर विशेष रोशनी की व्यवस्था की गई. बुधवार को राम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद सभी मंदिरों में प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

राम मंदिर निर्माण को लेकर भीलवाड़ा में उत्साह

अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला की पूर्व संध्या पर सिंधी समाज के हरिसेवा धाम को विशेष रोशनी से सजाई गई. इस बीच हरिसेवा उदासीन आश्रम परिसर में भगवान भोलेनाथ के मंदिर के साथ पूरे हरिसेवा धाम में विशेष रोशनी के साथ प्रतिमाओं का श्रृंगार किया गया. वहीं, पूरे परिसर में दीपदान किया गया. हरिसेवा धाम से ही महामंडलेश्वर हंसाराम जी महाराज को राम मंदिर निर्माण की आधारशिला में आमंत्रित किया गया है.

महामंडलेश्वर हंसराम चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले की रज और जल लेकर 3 अगस्त को गाजे-बाजे के साथ प्रस्थान किया था. महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज काफी समय से राम मंदिर निर्माण को लेकर अग्रणी थे. वे मंदिर निर्माण की आधारशिला की तारीख घोषित होने के बाद भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले से विभिन्न धार्मिक स्थानों से जल और रज एकत्रित कर हरिसेवा उदासीन आश्रम में विशेष पूजा-अर्चना कर अयोध्या लेकर गए हैं.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में आज PM मोदी करेंगे 3 घंटे प्रवास, जानिए मिनट-मिनट का कार्यक्रम

महामंडलेश्वर श्री राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला में शामिल होंगे. वे सोने और चांदी के ईंट भी लेकर गए हैं. भीलवाड़ा जिले में भी राम मंदिर के निर्माण को लेकर भक्तजनों में काफी उत्साह है. जगह-जगह मंदिर को विशेष साज-सज्जा से सजाया गया है. लोग शाम को घरों में दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राम की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.