भीलवाड़ा. जिले में जिला प्रमुख पद व 14 पंचायत समिति क्षेत्र में प्रधान पद के लिए गुरुवार को चुनाव होंगे. चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन आयोग ने समस्त तैयारी पूरी कर ली है. इसक साथ ही दो प्रमुख पार्टी भाजपा व कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगी.
भीलवाड़ा जिला प्रमुख पद की बात करें तो जिला परिषद क्षेत्र में 37 सदस्य हैं, जिसमें से 24 सदस्य भाजपा के और 13 सदस्य कांग्रेस के खाते में हैं. जहां भीलवाड़ा जिला प्रमुख का पद भाजपा के खाते में जाता हुआ स्पष्ट दिखाई दे रहा है. वहीं, जिले की 14 पंचायत समिति में से 7 पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला हुआ है और 5 पंचायत समिति क्षेत्र में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है.
इसके साथ ही जिले की दो पंचायत समिति हुरडा व आसींद पर निर्दलीयों का सहारा लेना पड़ेगा. दोनों पार्टी की ओर से जिला प्रमुख व प्रधान पद के उम्मीदवारों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. जहां नामांकन के वक्त ही प्रधान व जिला प्रमुख के पद के लिए दोनों पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. जिसके बाद प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल करने के बाद शाम को मतदान होगा.
जिला प्रमुख पद के लिए भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला परिषद परिसर व प्रधान पद के लिए जिले की 14 ही पंचायत समिति के परिसर में मतदान का आयोजन होगा. मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्रीय उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाने के निर्देश दिए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने भी संबंधित पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
राजनेताओं को सता रहा डर..
जिला प्रमुख पद व जिले की 14 पंचायत समितियों में से जिला प्रमुख पद के लिए भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है. जिले की सात पंचायत समितियों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है, वहीं कांग्रेस को पांच पंचायत समिति पर स्पष्ट बहुमत व दो पंचायत समिति पर दोनों पार्टियां निर्दलियों के भरोसे हैं. इस बार दोनों पार्टियों के आला राजनेताओं को प्रधान पद व जिला प्रमुख पद के लिए मतदान के समय क्रास वोटिंग का डर सता रहा है. इसलिए सभी राजनेता इस चुनाव पर नजर रखते हुए किसी भी विजयी पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य को फोन से वार्ता भी नहीं करवा रहे हैं.