भीलवाड़ा. जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में मंगलवार को एक वरिष्ठ चिकित्सक ने महिला (Doctor Slapped Woman in Bhilwara) पर सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. महिला ने भीमगंज थाने में चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मामले में विभागीय कार्रवाई की मांग को लेकर समाज प्रतिनिधियों ने भी अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
पीड़ित महिला ने कहा कि वो अपनी बच्ची का इलाज करवाने के लिए महात्मा गांधी अस्पताल आई थी. महिला चिकित्सक ने जांच करवाने के लिए कहा था. तब जांच में सील नहीं लगी थी. इसलिए वो दोबारा चिकित्सक कक्ष में गई. इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जगदीश सोलंकी आए और एक थप्पड़ जड़ दिया. महिला ने चिकित्सक पर धक्का-मुक्की और बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है.
भीमगंज थाना प्रभारी विक्रम शेरावत ने कहा कि बीगोद निवासी महिला अपने बच्ची को दिखाने (Doctor misbehaved with woman in Bhilwara) महात्मा गांधी चिकित्सालय में गई थी. यहां डॉ. इंदिरा ने बच्ची की जांच की थी. जांचों के संबंध में वार्डबॉय महिला को कुछ समझा रहा था, इसी दौरान डॉक्टर जगदीश सोलंकी वहां आए और उन्होंने बिना वजह उसे चांटा मार दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें. इलाज के दौरान हिला तो डॉक्टर ने मरीज पर बरसाए थप्पड़, मथुरागेट थाने में मामला दर्ज
अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ ने कहा कि एक महिला के साथ (CCTV Video of Doctor slapping Woman) वरिष्ठ चिकित्सक की ओर से बदसलूकी का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस पर एक जांच कमेटी का गठन किया गया है. जो अपने रिपोर्ट पेश करेगी. जांच में जो दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सामाजिक प्रतिनिधि हामिद रंगरेज ने कहा कि जिला अस्पताल में महिला के साथ जो हरकत हुई है वह सहन करने लायक नहीं है. इसको लेकर अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है. अस्पताल प्रशासन ने 3 दिन के भीतर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. यदि ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी चिकित्सालय प्रशासन की होगी.