भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी की कोरोना के निधन के बाद उपचुनाव हुए थे. जहां 17 अप्रैल को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था और रविवार को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. मतगणना को अंतिम रूप देने के लिए आज मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 को बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी से अपील करता हूं कि मतगणना स्थल पर काउंटिंग एजेंट और सरकारी स्टाफ के अलावा कोई नहीं आए, यहां तक कि मतगणना स्थल के बाहर भी कोई नहीं आए. क्योंकि धारा 144 और लॉक डाउन लगा हुआ है.
पढ़ें- COVID-19 Vaccination : कमी के बीच केवल 11 जिलों में 35-44 वर्ष आयुवर्ग का वैक्सीनेशन आज से
मतगणना का परिणाम हर आम आदमी तक पहुंचे, इसके लिए निर्वाचन विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है और सभी को निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाएगा और सोशल मीडिया के जरिए भी तमाम लोगों को जानकारी पहुंचाई जाएगी. इसलिए मैं ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करता हूं कि कोई मतगणना स्थल के बाहर नहीं आए और घर बैठे ही चुनाव के परिणाम देखें जिससे कोविड-19 सक्रमण नहीं फैले.
सहाड़ा मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप
वहीं भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कल भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. मतगणना को लेकर शनिवार को निर्वाचन विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक मतगणना स्थल का दोबारा जायजा लेने पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को सुदृढ़ व्यवस्था करने के निर्देश दिए.