भीलवाड़ा. जिले की 316 ग्राम पंचायत और 3619 वार्डों में 3 चरणों में मतदान आयोजित होंगे. जिसमें पहले चरण में तीन पंचायत समितियों की 63 पंचायत, दूसरे चरण में 4 पंचायत समितियों की 119 पंचायत और तृतीय चरण में 4 पंचायत समितियों की 134 पंचायतों में मतदान आयोजित होगा. जबकि जिले में हुरडा और आसींद पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों में इन 3 चरणों में मतदान आयोजित नहीं होगा.
बता दें कि जिले में प्रस्तावित पंचायत राज चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने समस्त तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं जिले में 396 में ग्राम पंचायतों में से 316 ग्राम पंचायतों में 3 चरणों में मतदान होगा. जबकि हुरडा, आसींद पंचायत समितियों की सभी ग्राम पंचायतों में अभी चुनाव का कार्यक्रम राज्य सरकार ने घोषित नहीं किया है. जिले में निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान करवाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से रूबरू हुए.
पढ़ेंः सीकर: पंचायत मुख्यालय में ही भरवाए जाएंगे पंच-सरपंच के नामांकन
इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत राज चुनाव के पहले चरण में 3 पंचायत समितियां रायपुर, मांडल और बिजोलिया की 63 ग्राम पंचायत में 8 जनवरी को नामांकन और 17 जनवरी को 271 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा. इन पंचायत समितियों में कुल 707 वार्ड है और यहां पर 325293 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं दूसरे चरण में चार पंचायत समितियां जहाजपुर, मांडलगढ़, सहाड़ा और करेड़ा की 119 ग्राम पंचायतों 13 जनवरी को नामांकन दाखिल किया जाएगा और 22 जनवरी को मतदान आयोजित होगा.
पढ़ेंः कांग्रेस पंचायतीराज चुनाव को आगे-पीछे करके अपना हित साधना चाहती हैः भाजपा
वहीं तीसरे चरण में 4 पंचायत समितियां शाहपुरा ,कोटडी, सुवाणा और बनेड़ा कि 4 पंचायत समितियों के 134 ग्राम पंचायत में मतदान का आयोजन होगा. जिसमें 20 जनवरी को नामांकन दाखिल किया जाएगा और 29 जनवरी को मतदान का आयोजित होगा. साथी जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान करवाना ही हमारी प्राथमिकता है.