भीलवाड़ा. जिले के सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी का मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. जिसको लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने ईटीवी भारत के माध्यम से संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ईश्वर उनको श्री चरणों में स्थान दें.
भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा क्षेत्र से तीसरी बार विजय हुए वरिष्ठ कांग्रेसी राजनेता कैलाश त्रिवेदी का मंगलवार को मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनके भीलवाड़ा जिले के राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई.
विधायक त्रिवेदी के निधन पर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नकाते ने ईटीवी भारत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कैलाश त्रिवेदी जी के निधन पर आज मुझे बड़ा दुख हुआ. मेरी तरफ से मैं संवेदना व्यक्त करता हूं.
पढ़ें- भीलवाड़ा: मतदान केंद्रों के बाहर नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
उन्होंने कहा कि विधायक महोदय का इस तरह से हमारे बीच से चले जाना बड़े दुख की बात है. मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनकी आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें. साथ ही परिवार के लोगों को संबल प्रदान करें. विधायक महोदय का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव रायपुर में किया जाएगा.