भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना सक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जहां भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शलभ शर्मा ने ईटीवी भारत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिलेवासी कोरोना को हल्के में ले रहे हैं और बिल्कुल कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं. इसीलिए कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है.
पढ़ेंः कोरोना का डाक विभाग पर भी असर, कम की ब्याज की दर
वहीं सर्दी में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के सवाल पर डॉ. शलभ शर्मा ने कहा कि सर्दी में इनफलूजा वायरस और डेवलप हो जाता है. जिससे जो वृद्धजन लोग होते हैं, उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. उन्हें अन्य तरह की बीमारियां और फैल जाती है. जिससे सर्दी मे कोरोना सक्रंमण फैलने का बड़ा भय है. इसलिए मेरी सभी भीलवाड़ा जिले वासियों से अपील है कि कोरोना को हल्के में नहीं लें और कोरोना गाइडलाइन की पालना करें.
ब्यूरोक्रेसी के मुखिया की अफसरों और कर्मचारियों को हिदायत
राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को 1 दिन में तीन आदेश जारी करते हुए कड़ी हिदायत दी है. जिसका पालन करना और करवाना अब विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी.