भीलवाड़ा. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव मैदान में जा रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस विकल्प नारे के साथ चुनाव का आगाज हो चुका है.
मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर धीरज ने कहा कि प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री का चेहरा होंगी या नहीं, यह फैसला वे खुद करेंगी. प्रदेश में संगठन में विस्तार पर उन्होंने कहा कि अजय माकन, गहलोत और डोटासरा के माध्यम से सहमति बना कर जल्द ही कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया जाएगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर अपना जन्मदिन मनाने भीलवाड़ा पहुंचे थे. उनके विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर के सैकड़ों समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे. उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्ष से सपा, बसपा और भाजपा ने यूपी को लूटा है, अब यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि यूपी कांग्रेस संगठन (UP Congress Organization) में डेढ़ लाख कार्यकर्ता पदासीन हो चुके हैं. 23 अगस्त से 3 महीने तक कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. कांग्रेस बेरोजगारी, किसान हित, आमजन व दलित के साथ अन्याय व अत्याचार के मुद्दों पर जनता के बीच जाएगी. गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी.
मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर धीरज गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हाथ का निशान और कांग्रेस का कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री का चेहरा है. यूपी में चुनावी मुद्दों (Election issues in UP) के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी में बेरोजगारी, महिला अपराध, महंगाई और भ्रष्टाचार के बड़े मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी (PM Narendra Modi) और योगी (CM Yogi Aadityanatha) जनता के वादों को पूरा नहीं कर पाए. लोग उनके झूठे वादों से ऊब चुके हैं. कांग्रेस अब प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी में सरकार बनाने जा रही है.
क्या प्रियंका होंगी सीएम का चेहरा
इस सवाल पर धीरज गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस में सीएम के चेहरे की घोषणा की परंपरा नहीं है. प्रियंका सीएम का चेहरा बनेंगी या नहीं, इसका फैसला प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ही करेंगी.
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार पर
धीरज गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का सोनिया गांधी पर पूरा विश्वास है. अजय माकन (Ajay Maken), अशोक गहलोत और डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के माध्यम से सहमति बनाकर कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा मिलने वाला है.
सचिन पायलट और अशोक गहलोत के टकराव पर गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस किसी व्यक्ति की पार्टी नहीं है, अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) व सचिन पायलट (Sachin Pilot) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) में विश्वास रखते हैं. पार्टी में कोई फूट नहीं है, सब एकजुट हैं, फूट सिर्फ भाजपा (BJP) में है.