भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बुधवार को जिले के राजस्व अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. बैठक में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई. यहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार ने उपखंड अधिकारियों और तहसीलदार को भू-रूपांतरण के प्रकरणों को ऑनलाइन ही स्वीकार करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: अलवर में 2540 लोगों ने नहीं लगवाई वैक्सीन, जिला कलेक्टर ने कहा- नहीं है कोई दिक्कत
भू-रूपांतरण के दौरान संबंधित एनओसी से लेकर रिपोर्ट भी ऑनलाइन प्रेषित करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समस्त वीडियो अपने लीडरशिप में पंचायत राज विभाग के 2561 पंजीकृत कर्मचारियों की तय समय पर वैक्सीनेशन करवाएं. वैक्सीनेशन के लिए 95 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा हो, इसमें गर्भवती महिला भी शामिल है.
पढ़ें: अजमेर: पशु चिकित्सकों ने की कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग, खुद को बताया फ्रंटलाइन वर्कर
उन्होंने कहा कि सभी वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करें कि वैक्सीनेशन पूर्ण तरह सुरक्षित है. इसमें किसी प्रकार का भ्रम ना फैलाएं और अपने जरूर लगाएं . साथ ही कहा कि जो कर्मचारी अभी वैक्सीनेशन नहीं करवाएगा, उसे भविष्य में वैक्सीनेशन के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ेगा. साथ ही कलेक्टर ने जिले के तमाम तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करें, जिससे आमजन को इससे राहत मिल सके.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भीलवाड़ा वीसी रूम में जिला परिषद के अतिरिक्त एसीओ एनके राजौरा, उपखंड अधिकारी ओम प्रभा और महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ अरुण गॉड सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.