ETV Bharat / city

सीएम गहलोत का गुजरात में दांडी यात्रा पर हमला...राजस्थान में नौकरियां लग रहीं हैं, इसलिए युवाओं को गुमराह न करें - CM Gehlot in Bhilwara

गुजरात में दांडी यात्रा निकाल रहे राजस्थान के बेरोजगार युवाओं पर (Cm Gehlot target the Rajasthan unemployed) सीएम गहलोत ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे ऐसे राज्य में मार्च निकाल रहे हैं जिसने खुद युवाओं को सरकारी नौकरियां नहीं दी हैं.

Cm Gehlot target the Rajasthan unemployed
Cm Gehlot target the Rajasthan unemployed
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 8:52 PM IST

भीलवाड़ा. सीएम गहलोत ने बेरोजगारों की दांडी यात्रा पर गुरुवार को जमकर हमला (Cm Gehlot target the Rajasthan unemployed) बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवा गुजरात में दांडी यात्रा (Rajasthan unemployed Dandi Yatra in Gujarat) निकाल रहे हैं जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं. गुजरात ऐसा राज्य है जहां से देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री आते हैं फिर भी वहां युवाओं को सरकारी नौकरियां बहुत कम मिली हैं.

मुख्यमंत्री गहलोत आज भीलवाड़ा जिले के रायपुर कस्बे के पास सहाड़ा के पूर्व विधायक दिवंगत कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे. समारोह में सीएम राजस्‍थान के बेरोजगारों के साथ ही विपक्षी दलों पर भी हमला करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मैंने विपक्षी दलों से बातचीत की, लंपी रोग पर चर्चा की और ग्रामीण ओलंपिक खेलों में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया उसमें कांग्रेस, बीजेपी, सीपीआई और सीपीएम कुछ नहीं था. भाईचारे के साथ सभी खेल खेलों जिससे प्रेम भाव बना रहा है. लड़ाई पार्टी की विचारधारा की होती है, हमारी कोई व्‍यक्तिगत दुश्‍मनी नहीं है, लेकिन यह बात समझने में नहीं आती है. अब तरीका निकालना पड़ेगा इनको समझाने के लिए.

सीएम गहलोत का गुजरात में दांडी यात्रा पर हमला

पढ़ें. बेरोजगारों का सरकार पर से उठा विश्वास, अब कांग्रेस आलाकमान से गुहार लगाने निकले राजस्थान से बाहर

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने बेरोजगारों की ओर से गुजरात में किए जा रहे दांडी मार्च पर हमला बोलते हुए कहा कि आप देखते होगें टीवी में यह गुजरात में जाकर दांडी मार्च कर रहे हैं. ऐसे युवाओं से मैं कहना चाहूंगा कि जिनकी बेरोजगारों की राजस्‍थान में नौ‍करियां लग रही हैं उन्‍हें गुमराह मत करो. अब बेरोजगारों के भी संगठन बनने लगे हैं. इसमें इनका क्‍या स्‍वार्थ है मुझे नहीं मालूम.

पढ़ें. रोजगार दो सरकार : राजस्थान के बेरोजगारों ने गुजरात में शुरू की दांडी यात्रा

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने गुजरात में दांडी मार्च निकाल रहे बेरोजगारों को लेकर कहा कि आप राजस्‍थान को उस राज्य में जाकर बदनाम कर रहे हो जो खुद किसी को नौकरी नहीं दे रहा है. सबसे बूरी स्थिति सरकारी नौकरियों की अगर देश में है तो वह गुजरात में है. जबकी प्रधानमंत्री और अमित शाह का प्रदेश है. वहां का प्रभारी होने के नाते मैं तो गुजरात जाता रहता हूं, आप उस राज्‍य में जाकर प्रदर्शन कर रहे हैं जहां नौकरियों की स्थिति खराब है और जहां चुनाव हो सकता है. हो सकता है बीजेपी ने लोभ लालच दिया हो. राजस्‍थान के युवाओं को रोजगार मिले यह जिम्‍मेदार हमारी है. अगला बजट हम युवाओं को समर्पित कर रहे हैं. लोगों को गुमराह करने के लिए गुजरात में जाकर प्रदर्शन करना ठीक नहीं.

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने मीडिया पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि मीडिया को भी निगेटिव खबरें दिखाने में मजा आता है. गुलाब चंद कटारिया कहते हैं कि कर्जा माफ नहीं हुआ. ये कितने झुठे लोग हैं, इनको झूठ बोलते हुए भी शर्म नहीं आती है. हमने सरकार बनते ही तीन दिन में 22 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया था.

भीलवाड़ा. सीएम गहलोत ने बेरोजगारों की दांडी यात्रा पर गुरुवार को जमकर हमला (Cm Gehlot target the Rajasthan unemployed) बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवा गुजरात में दांडी यात्रा (Rajasthan unemployed Dandi Yatra in Gujarat) निकाल रहे हैं जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं. गुजरात ऐसा राज्य है जहां से देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री आते हैं फिर भी वहां युवाओं को सरकारी नौकरियां बहुत कम मिली हैं.

मुख्यमंत्री गहलोत आज भीलवाड़ा जिले के रायपुर कस्बे के पास सहाड़ा के पूर्व विधायक दिवंगत कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे. समारोह में सीएम राजस्‍थान के बेरोजगारों के साथ ही विपक्षी दलों पर भी हमला करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मैंने विपक्षी दलों से बातचीत की, लंपी रोग पर चर्चा की और ग्रामीण ओलंपिक खेलों में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया उसमें कांग्रेस, बीजेपी, सीपीआई और सीपीएम कुछ नहीं था. भाईचारे के साथ सभी खेल खेलों जिससे प्रेम भाव बना रहा है. लड़ाई पार्टी की विचारधारा की होती है, हमारी कोई व्‍यक्तिगत दुश्‍मनी नहीं है, लेकिन यह बात समझने में नहीं आती है. अब तरीका निकालना पड़ेगा इनको समझाने के लिए.

सीएम गहलोत का गुजरात में दांडी यात्रा पर हमला

पढ़ें. बेरोजगारों का सरकार पर से उठा विश्वास, अब कांग्रेस आलाकमान से गुहार लगाने निकले राजस्थान से बाहर

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने बेरोजगारों की ओर से गुजरात में किए जा रहे दांडी मार्च पर हमला बोलते हुए कहा कि आप देखते होगें टीवी में यह गुजरात में जाकर दांडी मार्च कर रहे हैं. ऐसे युवाओं से मैं कहना चाहूंगा कि जिनकी बेरोजगारों की राजस्‍थान में नौ‍करियां लग रही हैं उन्‍हें गुमराह मत करो. अब बेरोजगारों के भी संगठन बनने लगे हैं. इसमें इनका क्‍या स्‍वार्थ है मुझे नहीं मालूम.

पढ़ें. रोजगार दो सरकार : राजस्थान के बेरोजगारों ने गुजरात में शुरू की दांडी यात्रा

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने गुजरात में दांडी मार्च निकाल रहे बेरोजगारों को लेकर कहा कि आप राजस्‍थान को उस राज्य में जाकर बदनाम कर रहे हो जो खुद किसी को नौकरी नहीं दे रहा है. सबसे बूरी स्थिति सरकारी नौकरियों की अगर देश में है तो वह गुजरात में है. जबकी प्रधानमंत्री और अमित शाह का प्रदेश है. वहां का प्रभारी होने के नाते मैं तो गुजरात जाता रहता हूं, आप उस राज्‍य में जाकर प्रदर्शन कर रहे हैं जहां नौकरियों की स्थिति खराब है और जहां चुनाव हो सकता है. हो सकता है बीजेपी ने लोभ लालच दिया हो. राजस्‍थान के युवाओं को रोजगार मिले यह जिम्‍मेदार हमारी है. अगला बजट हम युवाओं को समर्पित कर रहे हैं. लोगों को गुमराह करने के लिए गुजरात में जाकर प्रदर्शन करना ठीक नहीं.

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने मीडिया पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि मीडिया को भी निगेटिव खबरें दिखाने में मजा आता है. गुलाब चंद कटारिया कहते हैं कि कर्जा माफ नहीं हुआ. ये कितने झुठे लोग हैं, इनको झूठ बोलते हुए भी शर्म नहीं आती है. हमने सरकार बनते ही तीन दिन में 22 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया था.

Last Updated : Oct 6, 2022, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.