भीलवाड़ा. नगर परिषद पर भारतीय जनता पार्टी से काबिज हुई नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी पर भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. जिसके बाद बुधवार को उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर वरिष्ठ राजनेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता महेश जोशी, राष्ट्रीय सचिव और जहाजपुर के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री और वर्तमान में मांडल से कांग्रेस विधायक राम लाल जाट की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि नगर परिषद की सभापति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद एसीबी में भी मामला दर्ज हुआ था. जिसकी जांच भीलवाड़ा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कर रही है.
आरोप लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सभापति को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सभापति ललिता समदानी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. सभापति के अचानक कांग्रेस में शामिल होने के कारण भीलवाड़ा भाजपा संगठन में खलबली मच गई है.