भीलवाड़ा. नगर परिषद सभापति ने लोगों से बात कर उनके सामने आ रही समस्याओं को सुना और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया. सभापति ने गेहूं को पिसाने के लिए चक्की को भी फ्री करने और जल्द गेहूं दिलाने का आश्वासन दिया.
पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया ने कहा कि वे फोन पर भी लोगों की मदद कर रहे हैं. अब तक 200 से ज्यादा फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं. शुक्रवार को 60 फूड पैकेट बांटे गए हैं. सभापति राकेश पाठक ने कहा कि पार्षद राजेश सिसोदिया का काम सराहने लायक है.
सभापति ने कहा कि नगर परिषद ने 5 हजार भोजन के पैकेट जरुरतमंदों को बांटे हैं. 1300 पैकेट भामाशाहों की ओर से बांटे जा रहे हैं. क्षेत्रीय लोगों से राशन का गेहूं नहीं मिलने की शिकायत पर उन्होंने डीएसओ से बात की.