भीलवाड़ा. जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र स्थित सीआईएसएफ की नवी रिजर्व बटालियन में कार्यरत तमिलानाडु निवासी बी रंजीत ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान कार्यालय के गेट नंबर 2 पर सुरक्षा कर्मी के तौर पर तैनात था. जहां मंगलवार अलसुबह अपने ही हथियार एके 47 से उसने खुद को गोली मारी थी.वहीं आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
हनुमान नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवली कस्बे स्थित राजकीय चिकित्सालय स्थित की मोर्चरी में रखवाया है. जहां परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा. यह जवान 14 दिसंबर का ही छुट्टियों से बटालियन में लौटा था और उसकी 21 फरवरी को शादी होनी थी.
बता दें कि तमिलनाडु निवासी बी रंजीत सीआईएसएफ की नवीं रिजर्व बटालियन में कार्यरत था. वह सुबह सीआईएसएफ परिसर के गेट नंबर 2 पर ड्यूटी कर रहा था . उसके पास एके -47 थी । अल्पसूबह उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद रिजर्व बटालियन में सनसनी फैल गई. सूचना पर स्थानीय हनुमाननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करके शव को वहां से उठवाया और देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद शव पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पढ़ें- 'किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र जल्द से जल्द स्कूलों में शिफ्ट किए जाएं'
जवान के घर में शादी की शहनाई बचने की जगह छाया मौत का मातम
जानकारी के अनुसार बी रंजीत पिछले दिनों छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था. वह 14 दिसंबर को ही छुट्टी खत्म कर अपने घर से ड्यूटी पर लौटा था. उसकी सगाई हो रखी थी. आगामी 21 फरवरी को शादी होने वाली थी. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. सीआईएसएफ के अधिकारियों से जवान की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली जा रही है.