ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में दिखा जन अनुशासन पखवाड़े का असर, बेवजह घूमने वालों का कटा चालान - भीलवाड़ा में बेवजह घूमने वालों का कटा चालान

भीलवाड़ा में जन अनुशासन पखवाड़े का व्यापक असर देखने को मिला. सोमवार सुबह से ही बाजार की सभी दुकानें बंद रही. साथ ही बेवजह बाजारों में घूम रहे लोगों के लिए पुलिस चालान काट रही है.

भीलवाड़ा में जन अनुशासन पखवाड़े का असर, Effect of jan anushaasan pakhavaade in Bhilwara
जन अनुशासन पखवाड़े का असर
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 2:05 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने जहां सबसे पहले मेडिकल स्टोर की घोषणा की, तो वहीं उसके बाद 2 दिन का वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया. लगातार बढ़ रहे रिकॉर्ड तोड़ कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने 19 अप्रैल कि सुबह से 3 मई सुबह तक जन अनुशासन पखवाड़े की घोषणा कर दी है.

जन अनुशासन पखवाड़े का असर

राज्य सरकार के आदेशानुसार जन अनुशासन पखवाड़े का भीलवाड़ा शहर में व्यापक असर देखने को मिला. सोमवार सुबह से ही बाजार की सभी दुकानें बंद रही और पुलिस ने बैरिकेडिंग करके गश्त कर रही है. किराना और खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी सोमवार शाम से प्रारंभ की जाएगी. वहीं दूध, दवा, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसिओ को बंद से दूर रखा गया है. साथ ही बेवजह बाजारों में घूम रहे लोगों के लिए पुलिस चालान काट रही है. वहीं नगर परिषद की ओर से शहर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

पढ़ें- तीन दिन पहले मुख्यमंत्री से मिले थे कोरोना संक्रमित अमीन कागजी, CM हाउस में मौजूद नेताओं में खलबली

भीलवाड़ा में पिछले साल का कोरोना रिकॉर्ड टूटा

कोरोना की दूसरी लहर भीलवाड़ा जिले के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं. यहां कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. जिले में तेजी से संख्या बढ़ रही है. अस्पताल के लगभग सभी बेड फुल हो चुके हैं. रविवार को जिले में कोरोना के 550 संक्रमित मिले. अकेले भीलवाड़ा शहर में पहली बार 268 पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ ही 3 महिलाओं समेत चार जनों की मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,866 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 210 हो गई है. अप्रैल 2020 में 11 संक्रमित मिले थे. इसमे 18 दिन में संक्रमितों की संख्या 3853 तक पहुंच गई है. पिछले साल सितंबर में सर्वाधिक 3435 कोरोना के मामले मिले थे. अब यह रिकॉर्ड भी टूट गया है.

व्यस्तम मार्केट पर लगाए 300 से अधिक पुलिसकर्मी

भीलवाड़ा शहर में जन पखवाड़ा के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों की आवाजाही पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. जहां कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही 300 से अधिक पुलिसकर्मी का जाब्ता शहर के मुख्य चौराहे पर लगाया गया है. वहीं बेवजह घूम रहे लोगों को रोको कर उनके चालान बनाए जा रहे हैं और वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है.

पढ़ें- राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट

नगर परिषद की ओर से किया जा रहा है शहर को सैनिटाइज

भीलवाड़ा शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर परिषद ने भी शहर को सैनिटाइज करने का बेड़ा उठाया है. जिसमें नगर परिषद की मुख्य बाजार के लिए एक छोटी फायर गाड़ी और 70 ही वार्डो के लिए कई गाड़ियां लगाई गई है, जो शहर भर में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है.

लॉकडाउन नहीं जन अनुशासन पखवाड़ा है

बता दे कि राजस्थान में किसी प्रकार का लॉकडाउन या कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद मुखातिब होते हुए कहा कि जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू करने की बात कही थी. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि श्रमिकों के रोजगार से जुड़ी गतिविधियां जैसी फैक्ट्री और निर्माण कार्य पर रोक नहीं रहेगी. साथ ही ठेला और फेरी लगाकर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए भी छूट दी गई है. इस दौरान सरकारी कार्यालय, बाजार मॉल और कार्यस्थल बंद रहेंगे.

पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन की FAKE NEWS पर ना दें ध्यान, ईटीवी भारत बता रहा क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां

यह रहंगे बंद

  • बाजार मॉल शॉपिंग- हॉल कंपलेक्स बंद रहेंगे
  • आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे
  • मॉल सिनेमा घर सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे
  • सभी शिक्षण संस्थाए , कोचिंग लाइब्रेरी बंद रहेगी
  • किसी भी तरह के मेले जुलूस पर भी रोक रहेगी
  • सार्वजनिक सामाजिक राजनीतिक खेलकूद मनोरंजन सांस्कृतिक धार्मिक समारोह पर पाबंदी रहेगी
  • आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यस्थल व्यवसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहेंगे

भीलवाड़ा. प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने जहां सबसे पहले मेडिकल स्टोर की घोषणा की, तो वहीं उसके बाद 2 दिन का वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया. लगातार बढ़ रहे रिकॉर्ड तोड़ कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने 19 अप्रैल कि सुबह से 3 मई सुबह तक जन अनुशासन पखवाड़े की घोषणा कर दी है.

जन अनुशासन पखवाड़े का असर

राज्य सरकार के आदेशानुसार जन अनुशासन पखवाड़े का भीलवाड़ा शहर में व्यापक असर देखने को मिला. सोमवार सुबह से ही बाजार की सभी दुकानें बंद रही और पुलिस ने बैरिकेडिंग करके गश्त कर रही है. किराना और खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी सोमवार शाम से प्रारंभ की जाएगी. वहीं दूध, दवा, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसिओ को बंद से दूर रखा गया है. साथ ही बेवजह बाजारों में घूम रहे लोगों के लिए पुलिस चालान काट रही है. वहीं नगर परिषद की ओर से शहर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.

पढ़ें- तीन दिन पहले मुख्यमंत्री से मिले थे कोरोना संक्रमित अमीन कागजी, CM हाउस में मौजूद नेताओं में खलबली

भीलवाड़ा में पिछले साल का कोरोना रिकॉर्ड टूटा

कोरोना की दूसरी लहर भीलवाड़ा जिले के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं. यहां कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. जिले में तेजी से संख्या बढ़ रही है. अस्पताल के लगभग सभी बेड फुल हो चुके हैं. रविवार को जिले में कोरोना के 550 संक्रमित मिले. अकेले भीलवाड़ा शहर में पहली बार 268 पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ ही 3 महिलाओं समेत चार जनों की मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,866 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 210 हो गई है. अप्रैल 2020 में 11 संक्रमित मिले थे. इसमे 18 दिन में संक्रमितों की संख्या 3853 तक पहुंच गई है. पिछले साल सितंबर में सर्वाधिक 3435 कोरोना के मामले मिले थे. अब यह रिकॉर्ड भी टूट गया है.

व्यस्तम मार्केट पर लगाए 300 से अधिक पुलिसकर्मी

भीलवाड़ा शहर में जन पखवाड़ा के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों की आवाजाही पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. जहां कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही 300 से अधिक पुलिसकर्मी का जाब्ता शहर के मुख्य चौराहे पर लगाया गया है. वहीं बेवजह घूम रहे लोगों को रोको कर उनके चालान बनाए जा रहे हैं और वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है.

पढ़ें- राजस्थान में 'जन अनुशासन पखवाड़ा', जानें कहां मिली है छूट

नगर परिषद की ओर से किया जा रहा है शहर को सैनिटाइज

भीलवाड़ा शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर परिषद ने भी शहर को सैनिटाइज करने का बेड़ा उठाया है. जिसमें नगर परिषद की मुख्य बाजार के लिए एक छोटी फायर गाड़ी और 70 ही वार्डो के लिए कई गाड़ियां लगाई गई है, जो शहर भर में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है.

लॉकडाउन नहीं जन अनुशासन पखवाड़ा है

बता दे कि राजस्थान में किसी प्रकार का लॉकडाउन या कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद मुखातिब होते हुए कहा कि जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू करने की बात कही थी. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि श्रमिकों के रोजगार से जुड़ी गतिविधियां जैसी फैक्ट्री और निर्माण कार्य पर रोक नहीं रहेगी. साथ ही ठेला और फेरी लगाकर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए भी छूट दी गई है. इस दौरान सरकारी कार्यालय, बाजार मॉल और कार्यस्थल बंद रहेंगे.

पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन की FAKE NEWS पर ना दें ध्यान, ईटीवी भारत बता रहा क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां

यह रहंगे बंद

  • बाजार मॉल शॉपिंग- हॉल कंपलेक्स बंद रहेंगे
  • आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे
  • मॉल सिनेमा घर सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे
  • सभी शिक्षण संस्थाए , कोचिंग लाइब्रेरी बंद रहेगी
  • किसी भी तरह के मेले जुलूस पर भी रोक रहेगी
  • सार्वजनिक सामाजिक राजनीतिक खेलकूद मनोरंजन सांस्कृतिक धार्मिक समारोह पर पाबंदी रहेगी
  • आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यस्थल व्यवसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.