ETV Bharat / city

CBSE 12th Results 2022: भीलवाड़ा की बेटी विनीता ने हासिल किए 98.8 प्रतिशत मार्क्स - Rajasthan Hindi News

सीबीएसई 12वीं परीक्षा के रिजल्ट शुक्रवार को जारी किए जा चुके (CBSE 12th Results 2022) हैं. परीक्षा परिणामों में हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. भीलवाड़ा की विनीता ने विज्ञान संकाय में 98.8 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार सहित पूरे जिले का मान बढ़ाया है. पढ़िए ईटीवी ने विनीता की खास बातचीत...

CBSE 12th Results 2022
विनीता ने हासिल किए 98.8 प्रतिशत मार्क्स
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 8:43 PM IST

भीलवाड़ा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे (CBSE 12th Results 2022) जारी कर दिए हैं. ऐसा पहली बार है जब सीबीएसई ने एक ही दिन दोनों बोर्ड के नतीजे साथ घोषित किए हैं. परीक्षा परिणामों में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. भीलवाड़ा की बेटी विनीता निहालानी ने सीबीएसई 12वीं क्लास के विज्ञान संकाय में 98.8% अंक हासिल किया है. विनीता से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

विनीता ने कहा कि वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं. साथ ही उन्होंने स्टडी प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से उन्होंने दूरी बना ली थी और अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर दिया. उन्होंने बताया कि अब वे आगे इंजीनियरिंग को अपने करियर के रूप में चुनना चाहेंगी. साथ ही मैसेज दिया कि हर लड़की को पढ़ाई पर पूरा ध्यान देकर अपने और अपने माता पिता को गौरवान्वित महसूस करवाना चाहिए.

भीलवाड़ा की बेटी ने विनीता से खास बातचीत...

पढ़ें. CBSE 12th Results 2022: 98.08 प्रतिशत हासिल कर भीलवाड़ा के टॉपर बने साल्विन, ईटीवी भारत से खास बातचीत...

वहीं विनीता के पिता का कहना है कि आज के समय में बेटियां बेटों से आगे निकल कर अपने माता-पिता का नाम रौशन कर रही हैं. आज के दौर में बेटा-बेटी एक समान है. उन्होंने कहा कि एक पिता होने के नाते सभी को यही संदेश देना चाहूंगा कि यदि आपकी बेटी सपना देख रही है तो उसका सपना पूरा करने में आपका पूरा सहयोग होना चाहिए. उन्हें बोझ नहीं समझना चाहिए.

भीलवाड़ा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे (CBSE 12th Results 2022) जारी कर दिए हैं. ऐसा पहली बार है जब सीबीएसई ने एक ही दिन दोनों बोर्ड के नतीजे साथ घोषित किए हैं. परीक्षा परिणामों में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. भीलवाड़ा की बेटी विनीता निहालानी ने सीबीएसई 12वीं क्लास के विज्ञान संकाय में 98.8% अंक हासिल किया है. विनीता से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

विनीता ने कहा कि वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं. साथ ही उन्होंने स्टडी प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से उन्होंने दूरी बना ली थी और अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर दिया. उन्होंने बताया कि अब वे आगे इंजीनियरिंग को अपने करियर के रूप में चुनना चाहेंगी. साथ ही मैसेज दिया कि हर लड़की को पढ़ाई पर पूरा ध्यान देकर अपने और अपने माता पिता को गौरवान्वित महसूस करवाना चाहिए.

भीलवाड़ा की बेटी ने विनीता से खास बातचीत...

पढ़ें. CBSE 12th Results 2022: 98.08 प्रतिशत हासिल कर भीलवाड़ा के टॉपर बने साल्विन, ईटीवी भारत से खास बातचीत...

वहीं विनीता के पिता का कहना है कि आज के समय में बेटियां बेटों से आगे निकल कर अपने माता-पिता का नाम रौशन कर रही हैं. आज के दौर में बेटा-बेटी एक समान है. उन्होंने कहा कि एक पिता होने के नाते सभी को यही संदेश देना चाहूंगा कि यदि आपकी बेटी सपना देख रही है तो उसका सपना पूरा करने में आपका पूरा सहयोग होना चाहिए. उन्हें बोझ नहीं समझना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.