ETV Bharat / city

अश्लील वीडियो मामलाः बीजेपी के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर की बढ़ीं मुश्किलें, मामला दर्ज - Kalulal gurjar latest news

अश्लील वीडियो क्लिपिंग मामले को लेकर पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कालूलाल गुर्जर के खिलाफ IT Act के तहत मांडल थाने में मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ यह मामला बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने दर्ज कराया है.

कालूलाल गुर्जर अश्लील वीडियो मामला,  Kalulal gurjar porn video
कालूलाल गुर्जर की बढ़ीं मुश्किलें
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Jun 24, 2020, 11:14 AM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर के मोबाइल से बीजेपी सहित विभिन्न ग्रुपों में अश्लील वीडियो व्हाट्सएप से भेजने से राजनीतिक हलकों में तहलका मचा हुआ है. कालू लाल गुर्जर के फोन नंबर से विभिन्न ग्रुपों में अश्लील वीडियो भेजे गए. इस संबंध में मांडल पुलिस थाने में गुर्जर के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज करवाया गया है.

कालूलाल गुर्जर की बढ़ीं मुश्किलें

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह गुड्डा ने जिले के मांडल थाना क्षेत्र में कालुलाल गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद मांडल थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस ग्रुप में शेयर हुआ फोटो और वीडियो

जानकारी के मुताबिक कालू लाल गुर्जर के फोन नंबर से विभिन्न ग्रुपों में अश्लील वीडियो भेजे गए. मामला थाने में दर्ज करवाने वाले कमलेश सिंह हुड्डा का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो मिला था. उन्होंने बताया कि मंत्री जी ने 'हम सब साथ-साथ' व्हाट्सएप ग्रुप में यह अश्लील फोटो भेजे हैं.

वही मांडल थाने के थानाअधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि हमें कमलेश सिंह गुड्डा द्वारा रिपोर्ट दी गई है. जो भाजपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ है. उन्होंने पूर्व मंत्री पर अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है. हमने धारा 67 ए और धारा 67 में आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद भी सच सामने आ पाएगा.

मंत्री ने दिया ये जवाब

इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा है कि इस बात को लेकर मुझे बड़ा आश्चर्य हो रहा है. मुझसे मिलने रोजाना लोग आते-जाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास किसी ने फोन किया कि आपके मोबाइल नंबर से अश्लील फोटो और वीडियो किसी ग्रुप में शेयर की गई है तो उन्होंने कहा कि उन्हें क्या पता, उन्होंने तो शेयर नहीं की.

भीलवाड़ा. राजस्थान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर के मोबाइल से बीजेपी सहित विभिन्न ग्रुपों में अश्लील वीडियो व्हाट्सएप से भेजने से राजनीतिक हलकों में तहलका मचा हुआ है. कालू लाल गुर्जर के फोन नंबर से विभिन्न ग्रुपों में अश्लील वीडियो भेजे गए. इस संबंध में मांडल पुलिस थाने में गुर्जर के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज करवाया गया है.

कालूलाल गुर्जर की बढ़ीं मुश्किलें

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह गुड्डा ने जिले के मांडल थाना क्षेत्र में कालुलाल गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद मांडल थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस ग्रुप में शेयर हुआ फोटो और वीडियो

जानकारी के मुताबिक कालू लाल गुर्जर के फोन नंबर से विभिन्न ग्रुपों में अश्लील वीडियो भेजे गए. मामला थाने में दर्ज करवाने वाले कमलेश सिंह हुड्डा का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो मिला था. उन्होंने बताया कि मंत्री जी ने 'हम सब साथ-साथ' व्हाट्सएप ग्रुप में यह अश्लील फोटो भेजे हैं.

वही मांडल थाने के थानाअधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि हमें कमलेश सिंह गुड्डा द्वारा रिपोर्ट दी गई है. जो भाजपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ है. उन्होंने पूर्व मंत्री पर अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है. हमने धारा 67 ए और धारा 67 में आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद भी सच सामने आ पाएगा.

मंत्री ने दिया ये जवाब

इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा है कि इस बात को लेकर मुझे बड़ा आश्चर्य हो रहा है. मुझसे मिलने रोजाना लोग आते-जाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास किसी ने फोन किया कि आपके मोबाइल नंबर से अश्लील फोटो और वीडियो किसी ग्रुप में शेयर की गई है तो उन्होंने कहा कि उन्हें क्या पता, उन्होंने तो शेयर नहीं की.

Last Updated : Jun 24, 2020, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.