ETV Bharat / city

Exclusive: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल प्रशासन पर जनता ने लगाई मुहर: भीलवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष

author img

By

Published : May 2, 2021, 4:20 PM IST

भीलवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सहाड़ा में जनता से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल प्रशासन पर मुहर लगाई है. गायत्री त्रिवेदी की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही भीलवाड़ा जिले के प्रभारी व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को और उनके माइक्रोमैनेजमेंट को जाता है.

by election result rajasthan,  rajasthan byelection 2021
राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट

भीलवाड़ा. राजस्थान उपचुनाव के परिणाम आ गये हैं. कांग्रेस को सुजानगढ़ और सहाड़ा सीट पर तो भाजपा को राजसमंद सीट पर जीत मिली है. सहाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी के जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. इस मौके पर भीलवाड़ा कांग्रेस अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस की जीत के लिये जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि जनता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कामों पर मुहर लगाई है. जिसके कारण ही गायत्री त्रिवेदी भारी मतों से विजयी हुई हैं.

पढ़ें: SPECIAL : उपचुनाव में ऐतिहासिक 'सहानुभूति'...तीनों सीटों पर दिवंगत विधायकों के परिजन जीते, राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ

रामपाल शर्मा ने कहा कि गायत्री त्रिवेदी की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही भीलवाड़ा जिले के प्रभारी व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को और उनके माइक्रोमैनेजमेंट को जाता है. साथ ही स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी जी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिये जनता ने मुहर लगाई है. चुनाव प्रचार में भीलवाड़ा के तमाम राजनेता एकजुट होकर उतरे. जिसका परिणाम आज कांग्रेस की जीत के रूप में देखने को मिला है. सहानुभूति के साथ ही अशोक गहलोत के कुशल प्रशासन पर जनता ने मुहर लगाई है.

भीलवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा Exclusive

भाजपा ने स्थानीय प्रशासन पर चुनावों में कांग्रेस को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था. जिसपर रामपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा चुनाव हारने के बाद आरोप-प्रत्यारोप लगाती आई है. यहां तक कि उन्होंने तो कई राज्यों में सरकार गिराने की कोशिश की है. लेकिन सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा को जवाब दे दिया है.

चुनाव जीतने के बाद पहली प्राथमिकता क्या होगी इसके जवाब में जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी के अधूरे सपने को पूरा करने के साथ ही क्षेत्र में चंबल का पेयजल सहित समग्र विकास करवाने की प्राथमिकता रहेगी. क्षेत्र में जिस तरह पहले हम विकास करवाते हैं, उससे ज्यादा विकास करवाएंगे.

भीलवाड़ा. राजस्थान उपचुनाव के परिणाम आ गये हैं. कांग्रेस को सुजानगढ़ और सहाड़ा सीट पर तो भाजपा को राजसमंद सीट पर जीत मिली है. सहाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी के जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. इस मौके पर भीलवाड़ा कांग्रेस अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस की जीत के लिये जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि जनता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कामों पर मुहर लगाई है. जिसके कारण ही गायत्री त्रिवेदी भारी मतों से विजयी हुई हैं.

पढ़ें: SPECIAL : उपचुनाव में ऐतिहासिक 'सहानुभूति'...तीनों सीटों पर दिवंगत विधायकों के परिजन जीते, राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ

रामपाल शर्मा ने कहा कि गायत्री त्रिवेदी की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही भीलवाड़ा जिले के प्रभारी व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को और उनके माइक्रोमैनेजमेंट को जाता है. साथ ही स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी जी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिये जनता ने मुहर लगाई है. चुनाव प्रचार में भीलवाड़ा के तमाम राजनेता एकजुट होकर उतरे. जिसका परिणाम आज कांग्रेस की जीत के रूप में देखने को मिला है. सहानुभूति के साथ ही अशोक गहलोत के कुशल प्रशासन पर जनता ने मुहर लगाई है.

भीलवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा Exclusive

भाजपा ने स्थानीय प्रशासन पर चुनावों में कांग्रेस को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था. जिसपर रामपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा चुनाव हारने के बाद आरोप-प्रत्यारोप लगाती आई है. यहां तक कि उन्होंने तो कई राज्यों में सरकार गिराने की कोशिश की है. लेकिन सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा को जवाब दे दिया है.

चुनाव जीतने के बाद पहली प्राथमिकता क्या होगी इसके जवाब में जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी के अधूरे सपने को पूरा करने के साथ ही क्षेत्र में चंबल का पेयजल सहित समग्र विकास करवाने की प्राथमिकता रहेगी. क्षेत्र में जिस तरह पहले हम विकास करवाते हैं, उससे ज्यादा विकास करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.