भीलवाड़ा. जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जबर सिंह सांखला ने आमजन के खास अपील की है. विधायक अपने कार्यकर्ताओं और भाजपा पदाधिकारियों के जरिए उनके विधानसभा क्षेत्र आसींद के तमाम कस्बों और गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता से चीनी सामनों के बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं.
विधायक का कहना है कि देश और सैनिकों के सम्मान में इस बार चीनी लाइटों का उपयोग बिल्कुल नहीं करें. साथ ही कड़ी मेहनत से जो कुम्हार जाति के लोग मिट्टी के दीपक का निर्माण करते हैं, उन दीपक को ही उपयोग में लें. जिससे धन, वैभव, लक्ष्मी की अच्छी प्राप्ति होती है.
भाजपा विधायक जबर सिंह सांखला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मैं मेरे विधानसभा क्षेत्र के सभी उपखंड मुख्यालय गुलाबपुरा, आसींद, बदनोर क्षेत्र के तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के जरिए क्षेत्र की जनता से अपील कर रहा हूं कि इस दीपावली पर देश और सैनिकों के सम्मान में चीनी लाइटों का बहिष्कार करें.
साथ ही जो कुम्हार जाति के लोग दीपक का निर्माण करते हैं, उसी दीपक का उपयोग करें. इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता क्षेत्र में जाकर जनता को जनता से अपील कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान समय में देश हित में सैनिकों के सम्मान में यह निर्णय लिया गया. क्योंकि, चीन पाकिस्तान का दोस्त है और पाकिस्तान हमारा दुश्मन है. हमारे दुश्मन के दोस्त को हम सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं.
पढ़ेः दीपोत्सव स्पेशल : रूप चतुर्दशी आज, नख से शिख तक सजेंगी-संवरेगी महिलाएं
इसी कारण हम इस दीपावली पर चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं, क्योंकि, कड़ी मेहनत कर कुम्हार जाति के लोग दीपक का निर्माण करते हैं. यह दीपक सबसे ज्यादा बिकने चाहिए. अब देखना यह होगा कि भाजपा विधायक की इस अपील को आसींद विधानसभा क्षेत्र की जनता पर कितना असर होता है.